IND vs SL: बाउंड्री की तरफ जा रही थी गेंद तभी चीते की रफ़्तार से भागे कोहली, खिलाड़ी की शानदार फील्डिंग देख कायल हुए फैंस
IND vs SL: बाउंड्री की तरफ जा रही थी गेंद तभी चीते की रफ़्तार से भागे कोहली, खिलाड़ी की शानदार फील्डिंग देख कायल हुए फैंस

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली के हौसले पूरी तरह से बुलंद है। आज के मुकाबले में भी विराट पूरी तरह से उसी जोश के साथ दिखाई दिए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी श्रीलंका की ओपनिंग बल्लेबाजी के शॉर्ट्स रोकने के लिए कोहली ने अपनी फील्डिंग में पूरा दम लगाते हुए दिखाई दिए। उनके कुछ फोटोस भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें वह बिल्कुल कंगारुओं की तरह उछल उछल कर कैच ले रहे हैं।

Read More : “मै उसका रिकॉर्ड तोड़ दूंगा” श्रीलंका सीरीज से पहले उमरान का बड़ा बयान, शोएब अख्तर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की कहीं बात

विराट कोहली की शानदार फील्डिंग

दरअसल श्रीलंका ने आज काफी अच्छी शुरुआत कि श्रीलंकाई ओपनर अविष्का फर्नांडो और नुवानिदु फर्नांडो ने आते ही पिच पर शानदार शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। लेकिन टीम इंडिया ने अभी तक के मैच में काफी अच्छी फील्डिंग की है

बल्लेबाज स्लिप की तरफ शॉट खेला गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधे बाउंड्री की तरफ जा रही थी। लेकिन तभी विराट कोहली ने जोरदार छलांग लगाते हुए कैच को रोक लिया।

कोहली की बेहतरीन फील्डिंग के कायल हुए फैंस

विराट की फील्डिंग को देखकर ईडन गार्डन मैदान में दर्शकों में भी जोश भर गया। विराट कोहली शानदार फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए पिछले मैच में उन्होंने जहां शानदार बल्लेबाजी का मुआयना पेश करके शतकीय पारी खेली थी तो वहीं विराट आज अच्छी फील्डिंग कर रहे थे।

श्रीलंका के गिरे आठ विकेट

श्रीलंका पारी दूसरे वनडे मुकाबले में पूरी तरह से लड़खड़ा ती हुई नजर आई। टीम का टॉस जीता बल्लेबाजी करने का फैसला टीम ने लिया था। ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद टीम की पतझड़ शुरू हो गया। 34 ओवर तक टीम के 8 विकेट जा चुके थे। श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का है बता दें कि इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 तो वही उमरान ने दो और मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया है।

Read More : श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में इंडियन टीम में शामिल हुआ जडेजा जैसा ये फौलादी ऑलराउंडर, अकेले श्री लंकाई टीम को दिलाएगा जीत