IND vs SL: खतरे में पड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकते हैं Virat Kohli
खतरे में पड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ सकते हैं Virat Kohli

IND vs SL : वनडे अंतर्राष्ट्रीय में Virat Kohli के 45 में शतक जड़ने के साथ ही साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी रही श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान विराट कोहली अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते बड़ी पाल जी खेलते नजर आए भारत पहले वनडे मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाफ 313 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा जिसमें विराट कोहली ने 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

विराट कोहली ने वनडे के दौरान यह दूसरा शतक जड़ा है। पिछले मैच में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। विराट कोहली की बेहतरीन फॉर्म को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि सचिन तेंदुलकर के महान रिकॉर्ड पर इस साल संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वनडे में सचिन के नाम 50 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है उनकी अपेक्षा विराट कोहली 45 शतक पूरे कर चुके हैं।

इस साल टूट सकता है, सचिन का वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले इस साल अधिकतर वनडे मैच खेलने हैं। श्रीलंका के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इसके बाद एशिया कप खेलेगी। ऐसी सिचुएशन में सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली आसानी से तोड़ने की काबिलियत रखते हैं। भारत में अक्टूबर से 50 ओवरों का वर्ल्ड कप कब खेला जाएगा।

विराट ने खेली तेज पारी

87 गेंदों पर विराट कोहली ने 113 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान वह 87 गेंदे खेले, जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जड़ा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 के करीब रहा, जिसमें 50 प्रतिशत रन चौके और छक्के से बनाए गए। विराट कोहली के अतिरिक्त 83 रनों की बेहतरीन पारी रोहित शर्मा भी खेले। वह 47 में वनडे अर्धशतक लगाकर आउट हुए। जहां शुभमन गिल द्वारा (70 रन) 5वां अर्धशतक जडा गया, वही श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक शतक

सचिन तेंदुलकर – 463 मैच, 49 शतक

विराट कोहली – 266 मैच, 45 शतक

रोहित शर्मा – 236 मैच, 29 शतक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक

सचिन तेंदुलकर – 664 मैच, 100 शतक

विराट कोहली – 484 मैच, 73 शतक

रिकी पोंटिंग – 560 मैच, 71 शतक

Read Also:-379 रन ठोके,फिर भी पृथ्वी को हर बार सिलेक्टर्स करते है नजर अंदाज, जानिए आखिर क्यों हर बार नहीं मिलती है टीम में जगह