भारतीय टीम रोहित शर्मा
IND vs PAK: पकिस्तान से भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, हर मैच के लिए अलग होगी प्लेइंग 11

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर स्टेज का एक रोचक मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला जा चुका है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। जिसके बाहर लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी है।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया कहां हुई चूक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने बयान दिया है। रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद कहा है कि-

“हमें उम्मीद थी कि पिच पर कुछ होगा। हम जानते थे कि यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है। इसलिए यह टारगेट चेंज करने के लिए आसान नहीं था। हमें लगता है कि हम फील्डिंग में थोड़ा सा पीछे रह गए हमने काफी अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन साउथ अफ्रीका ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। जब आप स्कोर कार्ड को देखते हैं तो आपको हमेशा यही लगता है कि आप गेम में है। लेकिन आज कई मौके मिले जिसे हम बनाने में नाकामयाब साबित हुए और आज के दिन हम बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन भी नहीं दिखा पाए।”

फील्डिंग भी बताई कमजोर

रोहित शर्मा ने कहा कि-

” पिछले दोनों ही मुकाबलों में हम फील्डिंग के दौरान काफी अच्छे थे। हम अपने मौके को रोक कर नहीं रख सके। हमने देखा कि आखरी 2 ओवर में स्पिनर के साथ क्या होता है। यही नहीं बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन के लिए परफेक्ट टाइम था बॉलिंग का मिलन ने कुछ अच्छे शॉट भी लगाए।”

सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक हुआ बेकार

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच का मैच खेले गए मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए उनका t20 विश्व कप में लगातार यह दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड के दौरान पचासा जड़ा था। आपको बता दें कि भारत के लिए इस टूर्नामेंट में लगातार अर्धशतक लगाने वाले वह छठवें खिलाड़ी बन चुके हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाए गए इस अर्धशतक के बाद भी टीम इंडिया जीत को अपने नाम नहीं कर पाई।

Read More : एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप में भी फ्लॉप साबित हुआ ये खिलाड़ी, टीम इंडिया की जीत में बन रहा है बड़ा रोड़ा