IND vs NZ: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर मंडराए खतरे के बादल, लगातार मौकों को भुनाने में रहा नाकामयाब
IND vs NZ: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर मंडराए खतरे के बादल, लगातार मौकों को भुनाने में रहा नाकामयाब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला t20 मुकाबले में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस मुकाबले में जहां भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरीके से फ्लॉप रही तो वही भारत के सलामी बल्लेबाज गेल और ईशान किशन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। लेकिन युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है।

Read More : IND VS NZ STATS REPORT: महामुकाबले में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, भारत की तरफ से रिकॉर्ड में छाए वाशिंगटन सुंदर

मिले मौके को भुनाने में नाकामयाब हुए साबित

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में जहां युवा खिलाड़ी ओपनर शुभ्मन गिल और ईशान किशन को टीम में मौका मिला था। तो वहीं यह दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब साबित हुए गिल ने T20 करियर का चौथा मुकाबला खेला और इस दौरान तो भारत को एक अच्छी शुरुआत भी नहीं दे पाए।

पहले मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ी हुए फुस्स

गिल ने पहले T20 मैच हां 6 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाए तो वही इस पारी में उनके बल्ले से एक ही चौका निकला। हालांकि गिल ने अपने T20 करियर में अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और 65 रन ही बनाए हैं। वही बात अगर ईशान किशन की करें तो इशान किशन महज 4 रन बनाने में कामयाब हुए।

कुछ ऐसा था मुकाबला

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मैं छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। वही भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई। वही वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन बनाने का काम किया जबकि सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली।

Ewad More : इस भारतीय क्रिकेटर को मिला था पहली पत्नी से धोखा, दूसरी पत्नी ने सुधार दी खिलाड़ी को जिंदगी