IND vs NZ: "अपने देश के लिए खेलते हैं, तो कोई थकान नहीं होती है..... " मैन ऑफ द मैच बनने के बाद गिल ने दिया दिल छू लेने वाला बयान
IND vs NZ: "अपने देश के लिए खेलते हैं, तो कोई थकान नहीं होती है..... " मैन ऑफ द मैच बनने के बाद गिल ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

IND VS NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 रोमांचक सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।

Read More : IND vs NZ: शुभमन की तूफानी पारी, सूर्या-हार्दिक की बेहतरीन फील्डिंग ने किया न्यूज़ीलैंड का बेड़ा गर्ग , भारत ने 168 रनों से जीती सीरीज

शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

मुकाबले के बाद गिल ने बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया। गिल ने कहा कि

“अच्छा लगता है जब आपकी मेहनत रंग लाती है. मैं बड़ा स्कोर करने के लिए कब से पुश कर रहा था. ऐसा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं हुआ था, पर अभी ऐसा हो गया काफी अच्छा रहा. हर किसी के पास छक्के जड़ने का अलग अलग तरीका होता है.

गिल यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

हार्दिक भाई ने मुझे कहा था की अपना खेल खेलना और कुछ मत सोचना. उन्होंने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया. जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो कोई थकान नहीं होती है. भारत के किए खेलना मेरा सपना था, और मैं बहुत खुशनसीब हूं की मुझे भारत के किए तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला.”

शुभ्मन गिल ने लगाया शतक

शुभ्मन गिल ने टेस्ट और वनडे के बाद अब T20 में भी अपना शतक लगा दिया है दरअसल गिल ने आज अपनी T20 का पहला शतक लगाया है बता दे किस खिलाड़ी ने 54 गेंदों का सामना करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। और भारत को एक मजबूत शुरुआत देने का भी काम किया। भारत की जीत में गिल ने आज एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी के साथ बता दें गिल ने आज इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।