“मुझे वो बिल्कुल नहीं पसंद”, शमी को मैच के दौरान इस चीज से होती है बहुत चिढ़न, दूसरे ODI में खोली पोल पट्टी
“मुझे वो बिल्कुल नहीं पसंद”, शमी को मैच के दौरान इस चीज से होती है बहुत चिढ़न, दूसरे ODI में खोली पोल पट्टी

रायपुर के वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने जीतकर अपने नाम के लिया है। जहां रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 108 रनों पर ही ढेर कर दिया। आज के इस महा मुकाबले में मोहम्मद शमी ने भारत की जीत में एक बड़ा योगदान दिया है जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया है।

Read More : 2 सालों से लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहा ये खिलाड़ी, कभी नाम से ही कांपते थे बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज

प्लेयर ऑफ द सीरीज मिलने के बाद शमी का बयान

प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिलने के बाद मोहम्मद शमी काफी खुश दिखाई दिए और इसी के साथ उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि

”जब मैं गेंदबाज़ी शुरू करता हूं तब मैं लाइन और लेंथ पर निर्भर करता हूं. कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अच्छी गेंदबाज़ी करते हैें और विकेट नहीं मिलती. कभी-कभी ख़राब गेंदों पर भी विकेट मिलती है। मैं मानता हूं कि आप जितना ज़्यादा समय बिताएंगे उतने बेहतर होते जाएंगे.”

मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था

मोहम्मद शमी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

” मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक उचित सीम पोजीशन मिलेगी और यह मुझे सीम को सीधा देखने में खुशी देता है क्योंकि यह हवा में जाती है। एक नई गेंद के गेंदबाज के रूप में, परिस्थितियों का आकलन करना और अन्य गेंदबाजों को भी जल्दी संदेश देना महत्वपूर्ण है।”

भारत के गेंदबाजों ने ढाया कहर

आज के इस महा मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां शमी ने एक के बाद एक तीन विकेट चटकाने का काम किया तो वहीं सिराज ने एक शार्दुल ठाकुर ने एक तो वही हार्दिक पांड्या 2 विकेट लेने में कामयाब हुए कुलदीप यादव ने भी अपनी घातक गेंदबाजी से 1 विकेट लिया तो वही वॉशिंगटन सुंदर ने भी 2 विकेट चटका दिए और न्यूजीलैंड की टीम को एक-एक करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Read More : भारत और पाकिस्तान में नहीं बल्कि इस देश में आमने होंगी भारत और पकिस्तान की टीमें, क्रिकेट अध्यक्ष ने की पुष्टि