IND vs NZ 3rd ODI : बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला, न्यूजीलैंड ने जमाया सीरीज पर कब्ज़ा
IND vs NZ 3rd ODI : बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला, न्यूजीलैंड ने जमाया सीरीज पर कब्ज़ा

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी निर्णायक मुकाबला हेगले ओवल के मैदान पर खेला जा चुका है। जहां पर न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए न्यूजीलैंड के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम बारिश की वजह से अपनी पूरी पारी नहीं खेल पाई। कीवी टीम 1-0 से इस सीरीज को अपने नाम किया हैं।

Read More : वनडे डेब्यू में उमरान ने फेंकी 153 KMPH की रफ्तार से गेंद, निकली न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की हवा

न्यूजीलैंड के सामने पस्त हुई भारतीय टीम

भारत में जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा तो वही इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। धवन और गिल की जोड़ी ने टीम को धीरे शुरुआत दिलाई। लेकिन बड़ी साझेदारी करने में नाकामयाब रहे।

गिल ने 22 गेंदों का सामना करते हुए महज 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया तो वहीं धवन ने 45 गेंदों में 27 रन बनाने में कामयाब हो पाए। इसके बाद मैदान पर उतरे अय्यर अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने भारत के लिए 49 रनों की पारी खेली।

जहां पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए तो वहीं सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस आखिरी वनडे में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। दीपक ने 12 रन तो वही वॉशिंगटन सुंदर इस निर्णायक मुकाबले में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। दीपक चाहर ने 12 रनों का योगदान टीम को दिया तो वही युजवेंद्र चहल आठ और अर्शदीप सिंह ने 9 रनों की पारी खेली जबकि उमरान मलिक नॉट आउट रहे।

बारिश ने बिगाड़ा पूरा खेल

220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज फिन ऐलन और डेविड कॉनवे ने टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाने में मदद की। जहां फिन ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना विकेट गंवाया तो वही डेवोन ने 51 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे । हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवर के अंदर यह 104 रन बना डाले थे लेकिन 20 ओवर पूरे खेलने से पहले ही बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।

Reasd More : न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों से हुई रोहित की खास मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई मुकाबले से पहले की तस्वीरें