IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद भावुक हुए हार्दिक पांड्या, बताया सबसे पहले जाकर करूंगा ये खास काम
IND vs NZ: सीरीज जीतने के बाद भावुक हुए हार्दिक, बताया सबसे पहले जाकर करूंगा ये खास काम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा चुका है। जहां पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 160 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 9 ओवर का खेल होने तक 75 रन बनाएं थे। बारिश की वजह से बाधित इस मुकाबलें को डक वर्थ लुइस नियम के तहत टाई घोषित कर दिया गया। इस सीरीज को जीतने के बाद हार्दिक पांड्या काफी खुश दिखाई दिए।

Read More : मैच जीतने के बाद खुशी से झूमे हार्दिक पांड्या, टीम के इन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

मौसम ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते

“पूरे ओवर खेलकर खेल जीतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नही है। एक समय मुझे लगा कि इस विकेट पर आक्रमण सबसे अच्छा बचाव है। हम जानते हैं कि उनके पास किस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, उन 10-15 रन को अतिरिक्त बनाना बहुत महत्वपूर्ण था, भले ही हमने कुछ विकेट खो दिए हों। इस तरह के खेल से हमें कुछ खिलाड़ियों को परखने का मौका मिल सकता था, लेकिन कहा जा सकता है कि मौसम ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते”।

अपने बेटे से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज की टीम ने सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है। हार्दिक पांड्या अपने घर वापसी को लेकर के काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा है कि

“मैं घर वापस जा रहा हूं, अपना समय निकालकर अपने बेटे के साथ रहूंगा”।

बारिश ने बिगाड़ा पूरा खेल

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में मौसम एक विलन बनकर दोनों टीमों के बीच आया। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ था तो वहीं दूसरा मुकाबला भी बारिश की वजह से करीब 27 मिनट तक रुकना पड़ा था। तीसरे मुकाबले के दौरान भी बारिश ने अपना खलल डाला और डकवर्थ लुईस नियम के तहत इस मुकाबले को टाई किया गया। बता दे कि अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से वनडे सीरीज भी खेलनी है

Read More : 29 साल के हुए टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, भाई ने स्पेशल वीडियो शेयर कर किया विश