रोहित शर्मा
नीदरलैंड के खिलाफ खूब चला रोहित शर्मा का बल्ला, अर्धशतक लगाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs NED:  टीम इंडिया ने अपनी T20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर सफर की शुरुआत की थी। हालांकि जहां टीम इंडिया की जीत से चारों तरफ जश्न का माहौल है । वही टीम इंडिया को अपना अगला मैच नीदरलैंड के साथ खेल लिया हैं।

जहां पर टीम इंडिया ने शानदार शुरुवात करते पहले बल्लेबाजी की। भारत बनाम नीदरलैंड के इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जहाँ टीम को बेहतरीन शुरुवात दिलाने में मदद की तो वही सूर्यकुमार यादव ने पचासा जड़ा। वहीँ भारत ने नीदरलैंड को 179 रनों का विशाल स्कोर दिया। जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी टीम नीदरलैंड कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और शर्मनाक तरीके से हार गयी। हालाकिं इस मैच के दौरान कई सारे रिकार्ड्स देखने को मिले।

Read More : IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ कुछ ऐसी दिखेगी रोहित शर्मा के कप्तानी से सजी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

रोहित शर्मा बने दूसरे बल्लेबाज

नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में रोहित शर्मा ने जहां 53 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं उन्होंने महज 39 गेंदों के दौरान अपना अर्धशतक पूरा कर लिया इस दौरान इस खिलाड़ी के बल्ले से तीन छक्के और 4 चौके देखने को मिले। इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने महज नौ अर्धशतक जमाए हैं। हालांकि किंग कोहली 12 अर्धशतक के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।

टीम इंडिया के कप्तान ने तोड़ा है युवराज सिंह का रिकॉर्ड

T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज हो गया है। आपको बता दें कि उन्होंने इस पारी के छक्कों को मिलाकर 34 छक्के लगा दिए हैं। जबकि युवराज सिंह ने 33 छक्के लगाए हैं । ऐसे में रोहित शर्मा ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

नीदरलैंड को दी धोबी पछाड़

भारत बनाम नीदरलैंड (IND vs NED) मुकाबले के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा तो वही रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी ओपनिंग पारी खेली । हालांकि नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने एक बार फिर से कमाल दिखाया और टीम के खिलाफ कहर बरपाती हुई नजर आई। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपने तीन बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत को179 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद जवाब में उतरी नीदरलैंड बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई।

Read More : IND vs PAK: शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी से बचने के लिए सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र