IND vs BAN: विराट कोहली पर होंगी फैंस की निगाहें, क्या 3 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ कर पाएंगे ये खास काम
IND V/S BAN : विराट कोहली पर होंगी फैंस की निगाहें, क्या 3 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ कर पाएंगे ये खास काम

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होने वाली है। बता दें दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला बांग्लादेश के चटगांव में खेला जाएगा। जहां इस टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया करीब 5 महीने से ज्यादा वक्त के बाद दोबारा टेस्ट फॉर्मेट में अपनी वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी तो वही बांग्लादेश के खिलाफ यह मुकाबला विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है। आखिर क्यों क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह चली आपको बताते हैं।

Read More : IND vs BAN: धमकी मिलने के बाद बदला गया टीम इंडिया के बांग्लादेश के खिलाफ मैच का वेन्यू, जानिए पूरी डिटेल

बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था पिछला शतक

दरअसल विराट कोहली के पिछले टेस्ट शतक की अगर बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ ही उन्होंने लगाया था। साल 2019 के टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने शतक जड़ा था। जब कोहली ने 136 रनों की शानदार पारी खेली थी और पिंक बॉल का सामना करते हुए 1 या 4 गेंद पर उन्होंने इस पारी को पूरा किया था।

भारत टेस्ट 40 रनों के साथ अपने नाम किया था। अब पूरे 3 साल बीत चुके हैं। ऐसे में विराट ने एक बार भी टेस्ट में शतक नहीं जड़ा है हालांकि एशिया कप T20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में विराट ने शतकीय पारी खेली है। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में खिलाड़ी के शतक की फैंस को अभी भी उम्मीद है।

द्रविड़ को पछाड़ निकलेंगे आगे

दरअसल सिर्फ एक शतक ही नहीं बल्कि कोहली के पास एस टेस्ट सीरीज में अपने कोच और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का भी शानदार मौका है। इसके लिए कोहली को दो मैचों की सीरीज में 169 रन बनाने की जरूरत है और जैसे ही वह 169 रन बना लेते हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

दरअसल द्रविड़ ने अभी तक 7 मुकाबले खेलते हुए 10 पारियों में 70 की औसत और तीन शतक के साथ 560 रन बनाए हैं बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद है। जिन्होंने 7 मैचों में 9 पारियां खेलते हुए व136 की शानदार औसत के साथ 820 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत के पास भी है सुनहरा मौका

T20 क्रिकेट में ऋषभ पंत का खेल स्तरीय नहीं रहा और इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया। लेकिन टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका मिला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह टेस्ट में शानदार पारियां दिखाने में कामयाब होते हैं या नहीं लिमिटेड ओवर के बाद टेस्ट में मिले मौके को पंत ने भुना लिया तो उनके करियर के लिए यह काफी अच्छा होने वाला है लेकिन अगर वह इस मौके को गंवा देते हैं तो इनके अलावा राहुल त्रिपाठी श्रेयस अय्यर रजत पाटीदार के सामने खुद को साबित करने का यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

Read More : भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा अपडेट, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते है दिनेश कार्तिक