"अच्छा तो नहीं है लेकिन..." कप्तान बनते ही लोकेश राहुल ने टीम के चोटिल खिलाड़ियों पर कही ये बड़ी बात
क्रिकेट: "अच्छा तो नहीं है लेकिन..." कप्तान बनते ही लोकेश राहुल ने टीम के चोटिल खिलाड़ियों पर कही ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश के साथ आज आखिरी तीसरा वनडे मुकाबला खेलने में व्यस्त है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से दो बड़े बदलाव किए गए। टीम के चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में नए खिलाड़ियों का चयन हुआ है। तो वहीं आज टीम की कमान उपकप्तान केएल राहुल के हाथों में है। जहां उन्होंने टॉस जीतने के बाद भारत के चोटिल खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है।

Read More : क्रिकेट के इतिहास का बड़ा दिन है 6 दिसंबर, एक ही दिन हुआ इन 11 दिग्गजों का जन्म

टॉस के बाद केएल राहुल का बड़ा बयान

टॉस के बाद केएल राहुल ने अपने मन की बात रखते हुए बयान दिया है कि

“चोटें बहुत बड़ी नहीं हैं और हमारे पास उनमें से कुछ हैं. लेकिन यह नए लोगों को अवसर भी देता है. जाहिर तौर पर दो बदलाव: रोहित और दीपक चोटिल हैं, इसलिए ईशान और कुलदीप आ रहे हैं. एक टीम के रूप में हमारे पास हमेशा गुणवत्ता रही है. अभी हमारे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहतर होना और विभिन्न परिस्थितियों में रन बनाना महत्वपूर्ण है. लंबे समय से हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. फोकस टी20 क्रिकेट पर था”

हम हमेशा से जीतना चाहते थे

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“हम हमेशा जीतना चाहते हैं और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. लेकिन कभीकभी ऐसा नहीं होता. ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है जिसमें दबाव न हो. यह नया विकेट है अलग परिस्थितियां. हमारे लिए आकलन करना, बहादुर बनना और उन पर वापस दबाव बनाना महत्वपूर्ण है. भारतीय क्रिकेट ने वर्षों से यही किया है.”

सीरीज को अपने नाम कर चुकी है बांग्लादेश

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहले से ही 2-0 से पीछे हैं। हालांकि इस वनडे सीरीज स्कोर बांग्लादेश पहले से ही अपने नाम कर चुकी है जहां पहला मुकाबला भारत 1 विकेट से हारा था तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 5 रनों से एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश की टीम यह सीरीज पहले ही जीत चुकी है। तीसरा मुकाबला महज एक औपचारिकता है 14 दिसंबर से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने हैं।

Read More : टेनिस में चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं धोनी, दिए ये बड़े संकेत