IND W vs AUS W: किसी काम नहीं आई शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की आक्रामक पारी, ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से दी करारी शिकस्त
IND W vs AUS W: किसी काम नहीं आई शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की आक्रामक पारी , ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से दी करारी शिकस्त

भारतीय महिला क्रिकेट मैच समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज खेली जा रही है। कल खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आई। भारत में 151 रनों पर ही ढेर हो गई और 21 रनों से हार गई। जिसके बाद इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त को आगे किया।

Read  More : तुरंत क्रिकेट से संन्यास लें ये 4 खिलाड़ी ’, ईशान किशन की विस्फोटक पारी के बाद फैंस ने कर डाली ये मांग

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 173 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत जहां बेहद खराब थी। वहीं सलामी बल्लेबाज एलिसा जीन हेली सिर्फ एक बनाकर आउट हो गई। लेकिन इसके बाद एलिसे एलेक्जेंड्रा पेरी ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया। पैरी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली और टीम को पटरी पर लाने का काम किया।

हर की पैरी के साथ ग्रेस मार्गरेट हैरिस ने, उन्होंने 18 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाज रेणुका सिंह ने चार ओवर डालते हुए 24 रन पर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा देविका वैद्य और अंजलि शेरवानी को दो-दो विकेट मिले।

151 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम

173 लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी महज 1 रन बनाकर पैवेलियन चली गई। लेकिन दूसरी तरफ शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया शैफाली ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 27 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 37 रनों की शानदार पारी खेली।

भारत को मैच में वापस लाने का काम किया। लेकिन इसके बाद कोई भी महिला बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया। जिसकी वजह से भारतीय महिला टीम 22 रनों से हार गई। बात अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी की करें तो सबसे सफल गेंदबाज डार्सी आर ब्राउन रही उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट निकाला. पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हो गई है।

भारत की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी मंधाना और जेमिमा

भारत को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा था स्मृति मंधाना से जहां उनके फैंस और टीम को भी काफी उम्मीदें थी। तो वही इस मैच में स्मृति मंधाना का बल्ला शांत नजर आए। उन्होंने 10 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाया और वह पवेलियन जा पहुंची। इतना ही नहीं जेमिमा भी 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गई।

Read More : क्रिकेट के इतिहास का बड़ा दिन है 6 दिसंबर, एक ही दिन हुआ इन 11 दिग्गजों का जन्म