100 वें टेस्ट मुकाबले में नहीं चला पुजारा के बल्ले का जादू, अपने नाम दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
IND VS AUS : 100 वें टेस्ट मुकाबले में नहीं चला पुजारा के बल्ले का जादू, अपने नाम दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम इस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने में व्यस्त है। जहां भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए नजर आए तो वही मध्यक्रम और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने टीम को संभालने का काम किया। लेकिन इन सबके बीच पुजारा जो आज अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे थे। उनसे यह बात की उम्मीद की जा रही थी कि वह आज मैदान पर कुछ अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट बिल्कुल अलग ही रहा। वह अपने 100वें टेस्ट में 0 पर अपना विकेट गंवा बैठे।

Read More : Chetan Sharma ने इन 5 खिलाड़ियों का करियर किया तहस नहस , जिता सकते थे भारतीय टीम को वर्ल्ड कप

पुजारा को एक बार पहले मिल चुका था जीवनदान

दरअसल 18 ओवर की तीसरी गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की गई। एंपायर ने नॉटआउट दिया ऑस्ट्रेलिया ने डर की वजह से रिव्यू नहीं लिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया से पहले अपने दो रिव्यु गवाह चुकी है और वह 45 मिनट के अंदर ही ऐसे में मेहमान को एक और रिव्यु गंवाने का डर था इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम ने रिव्यु लेने से मना किया और अगर रीप्ले में साफ नजर आया कि उजाला उठे तो गेंद लेग स्टंप को फिट कर रही थी जिसकी वजह से पुजारा को जीवनदान मिला।

टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

दिलीप वेंगसरकर vs NZ (1988)
एलन बॉर्डर vs WI (1988)
कर्टनी वाल्स vs ENG (1998)
मार्क टेलर vs ENG (1998)
स्टीफन फ्लेमिंग vs SA (2006)
एलिस्टर कुक vs AUS (2013)
ब्रेंडन मैकुलम v AUS (2016)
चेतेश्वर पुजारा vs AUS (2023)