IND VS AUS : " इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं हैं" दूसरे दिन का खेल ख़तम होने के बाद पुजारा का बड़ा बयान
IND VS AUS : " इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं हैं" दूसरे दिन का खेल ख़तम होने के बाद पुजारा का बड़ा

IND VS AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है इस मुकाबले में दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने जहां कंगारू टीम के परखच्चे उड़ा दिए तो वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 197 रनों के स्कोर को खड़ा किया। मेहमान टीम ने मेजबान के ऊपर 88 रनों की बढ़त बना ली है इसके साथ ही भारतीय टीम भी मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर आई है।

जहां भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 163 रन बनाएं हैं साथ ही कंगारू टीम पर 73 रनों की बढ़त हासिल की हैं। टीम इंडिया के लिए आज सबसे लम्बी पारी चेतेश्वर पुजारा ने खेली हैं। बता दें कि पुजारा ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाएं हैं।

Read More : माइकल वाॅन ने की बड़ी भविष्यवाणी बताया, भारत और ऑस्ट्रेलिया किस टीम को हासिल होगी जीत

पिच पर पुजारा का बड़ा बयान

पिच के बारें में बातचीत करते हुए पुजारा ने कहा कि

“यह बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच है। यह आसान नहीं है और आपको अपने बचाव पर भरोसा करने की जरूरत है, आपको गेंद की पिच तक पहुंचने और लंबाई को जल्दी आंकने की कोशिश करने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि यह काफी नहीं है लेकिन फिर भी (जीतने का) मौका है। आपको ऐसी पिचों पर ऐसा करने की जरूरत है, अगर आप डिफेंड करना जारी रखते हैं तो एक गेंद है जो उछलेगी और आपके दस्ताने से टकराएगी।”

संतुलन खोजने की है जरुरत

पुजारा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने बयान को आगे बढ़ाया और कहा कि

“आपको अटैक और डिफेंस के बीच सही संतुलन खोजने की जरूरत है। जब भी मुझे कोई ढीली डिलीवरी मिलती थी तो मैं उसे दूर करने की कोशिश करता था। जब उसने (ल्योन) राउंड द विकेट गेंदबाजी की, तो उसकी लाइन थोड़ी बदल गई, वह ऑफ स्टंप की बजाय मध्य और लेग स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी कर रहा था, मैं सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था। मैं इसे स्क्वायर लेग की तरफ हिट करना चाहता था”

” लेकिन सतह की धीमी गति के कारण यह गेंद को लेग स्लिप में ले गया। यह स्मिथ का शानदार कैच था। थोड़ा निराश, जिस तरह से चीजें आ रही थीं… अक्षर के साथ साझेदारी, हम कुछ और हासिल कर सकते थे। मैं कुछ और शॉट सीख रहा हूं और अगर कोई स्थिति या मांग है तो आपको कुछ तेज रन मिलते हैं, मैं उस पर काम कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि जब भी जरूरत होगी मैं (बड़ा) शॉट खेल सकता हूं।”

163 रनों पर सिमटी इंडिया

दूसरी पारी में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं थी। जहां टीम के लिए कप्तान रोहित ने 12 रनों का योगदान दिया तो वही शुभ्मन गिल भी 15 गेंदों में 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाएं हैं। वहीँ गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले जडेजा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं चल पाएं

और 7 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं श्रेयस अय्यर 26 रन केएस भरत 3 रन अश्विन ने टीम के लिए 16 रन तो वहीँ सबसे ज्यादा हइस्कोरर रहे चेतेश्वर पुजारा ने टीम के लिए संकटमोचक बनकर भारत के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। उमेश यादव अपना खाता खोलने में नाकामयाब रहे। अक्षर पटेल  ने नाबाद 15 रन बनाएं

Read More : IND vs AUS : भारत के स्पिनर गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, कंगारू बल्लेबाजों पर भारी पड़े आश्विन और जडेजा