IND vs AUS : कहीं बारिश न बिगाड़ दे दूसरे टेस्ट का पूरा मजा, जानिए मुकाबलें से जुड़ी हर खबर
IND vs AUS : कहीं बारिश न बिगाड़ दे दूसरे टेस्ट का पूरा मजा, जानिए मुकाबलें से जुड़ी हर खबर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पहला मुकाबला गंवा चुकी है कंगारू की टीम जहां इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगी तो वहीं टीम इंडिया की नजर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। लेकिन इन सबके बीच क्या रहेगा मौसम का मिजाज जान लेते हैं।

Read More : WPL Auction 2023: भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर पर इस टीम ने लुटाए करोड़ों, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में ही माहिर

एक नजर weather रिपोर्ट पर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से शुरू हो जाएगा। तो आपको बता दें मुकाबले के पहले दिन यानी कि 17 फरवरी को दिल्ली में 4 % बारिश की उम्मीद है तो वही 29 डिग्री सेल्सियस मौसम रहेगा। जबकि ह्यूमिडिटी 59 %रहने की उम्मीद है। जबकि 18 फरवरी को 30 % रहने की उम्मीद है जबकि 4 % बारिश की संभावनाएं हैं और बात अगर ह्यूमिडिटी की करें तो 60 % तक रहेगी। वहीं तीसरे दिन यानी कि 19 फरवरी को 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो

वही ह्यूमिडिटी 71 % रहने का अनुमान है। मुकाबले के चौथे दिन यानी कि 20 फरवरी को 31 डिग्री सेल्सियस और 4 %बारिश के साथ 61 % ह्यूमिडिटी रहने का अनुमान बताया गया है मुकाबले के पास में दिन 32 डिग्री सेल्सियस 56 % ह्यूमिडिटी रहने का अनुमान है।

भारत ने जीता था पहला मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक और दूसरी पारी में जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर 132 रनों के साथ पहला मुकाबला जीत लिया था तो वहीं जी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त आगे की है।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन और टॉड मर्फी।