भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच कंगारू टीम में बड़ा बदलाव, मिचेल स्वेपसन की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच कंगारू टीम में बड़ा बदलाव, मिचेल स्वेपसन की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह

ऑस्ट्रेलिया टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत अपनी करारी हार के साथ की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए नागपुर मैदान मैं पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों के साथ बड़ी जीत को अपने नाम किया है। इस सीरीज के आगामी मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं। लेकिन इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक खास खिलाड़ी शामिल होने वाला है। कौन है यह खिलाड़ी चलिए बताते हैं।

Read More : IND VS AUS: नागपुर में मुकाबला जीतने के बाद आर आश्विन ने दिया बड़ा बयान, अगले मुकाबलें के बारे में बताई पूरी प्लानिंग

ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होगा यह खिलाड़ी

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के चलते भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला नहीं खेल पाए थे। अब वह जल्द ही भारत आने वाले हैं। पहले टेस्ट के बाद कप्तान पैट कमिंस ने अपनी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को चोट को लेकर के नया अपडेट दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने दिया अपडेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बैठ केमिस्ट ने मुकाबले के बाद बताया है कि

, ‘मिचेल स्टार्क आज या कल दिल्ली पहुंचेगे. वहीं जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं. कैमरन ग्रीन को लेकर हम दो दिन में ही कुछ कह सकते हैं.’

साउथ अफ्रीका के दौरान हुए थे चोटिल

मिचेल स्टार्क को साउथ अफ्रीका के दौरान बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन कैच लेने की वजह से बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी। वह बाएं हाथ से ही गेंदबाजी करते हैं बता दें कि खिलाड़ी की मध्यमा उंगली में टेंडन चोट का पता लगा था और इसके बाद ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट में यह खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होना भारत के लिए खतरे की घंटी बन सकता है।

Read More : क्रिकेट: 2023 वर्ल्ड कप के बाद ये तीन खिलाड़ी ले सकते है संन्यास, लिस्ट में शामिल है दो भारतीय