IND VS AUS : "उम्मीद है कि मैं दिल्ली के साथ भी मजा....", भारत को सीरीज में हराने के बाद Mitchell Marsh ने आईपीएल की तैयारी को लेकर दिया बड़ा बयान
IND VS AUS : "उम्मीद है कि मैं दिल्ली के साथ भी मजा....", भारत को सीरीज में हराने के बाद Mitchell Marsh ने आईपीएल की तैयारी को लेकर दिया बड़ा बयान

IND VS AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा चुका है। श्रंखला का आखिरी मुकाबला 22 मार्च को खेला गया जिसके लिए दोनों टीमों का आमना-सामना चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 49 ओवर खेलते हुए 270 रनों का लक्ष्य रखा।

जिसके जवाब में मेजबान ओं की पारी अच्छी शुरुआत करने के बाद मिडिल ओवर के दौरान लड़खड़ा गई भारत ने अपने निर्धारित 50 ओवर खेलते हुए 248 रन ही बना पाए और लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गई जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया।

Read More : तीसरी बार वर्ल्ड कप जीत सकती है भारतीय टीम, रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले ये 2 धुरंधर खिलाड़ी

Mitchell Marsh को मिला प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब

“जब बल्लेबाजी की बात आती है तो स्वाभाविक आक्रामकता। बहुत मज़ा आया। (ओपनिंग पर) मेरे पास मेरा छोटा साथी (वार्नर) है जो किसी समय वापस आएगा। मैं एक विस्तारित ब्रेक से आ रहा हूं, बहुत सी चीजों पर काम किया है। यहाँ वास्तव में ताजा आया था। यह बहुत अच्छा रहा। उम्मीद है कि मैं दिल्ली (राजधानियों) के साथ भी मजा कर सकूं।”

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की पावर प्ले में इन दोनों लोगों ने 61 रन बना लिए थे। हालांकि हेड 33 रन बनाकर हार्दिक का शिकार बन गए। जिसके बाद हार्दिक ने स्टीव स्मिथ को भी शून्य पर आउट कर दिया और मार्ट को 47 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 17 रन के अंतराल में ही ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर चुके थे और टीम बैकफुट पर आ गई थी।

डेविड वॉर्नर और लाबुसेन ने चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। लेकिन कुलदीप यादव ने दोनों को आउट करके भारत की पकड़ मुकाबले में मजबूत कर दी। मार्कस और एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 58 रन बनाए लेकिन अक्षर ने मार्कस को 25 रनों के स्कोर पर गिल के हाथों कैच करवाया जिसके बाद कुलदीप ने शानदार गेंद कर कैरी को बोल्ड किया।

कैरी ने 38 रन बनाए थे बता दें कि एबॉट ने 26, एगर ने 17 और स्टार्क-जैम्पा ने 10-10 रन का योदगान देकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर को 269 रन तक पहुंचाया। मगर बात गेंदबाजी की करें तो भारत की तरफ से हार्दिक और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट हासिल हुए।

Read More : वर्ल्ड क्रिकेट का “बॉस” बना भारत, 52 साल के क्रिकेट इतिहास में बना ये बड़ा रिकॉर्ड, आप भी डाल लीजिये एक नजर