ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित का अटपटा बयान, पाकिस्तान का उड़ाया जमकर मजाक, कह डाली ये बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित का अटपटा बयान, पाकिस्तान का उड़ाया जमकर मजाक, कह डाली ये बड़ी बात

टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज मैं पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है और पहली बार इस मुकाबले में जीत का परिणाम किया है भारत की हार में बल्लेबाजों ने बड़ा किरदार निभाया है।

वहीं भारतीय बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फ्लॉप नजर आए तो दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा अधिक शतक बनाने से चूक गए। हालांकि भारत की हार के बाद भी मैच कॉन्फ्रेंसिंग में आए कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कह दिया जो उस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

Read More : IND vs AUS: रोहित के इस गलत फैसले ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, 80 मिनट के अंदर कंगारू टीम ने बदला मैच का नजारा

रोहित ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

नागपुर दिल्ली टेस्ट की तरह इंदौर टेस्ट में भी तीसरे दिन ही खेल समाप्त हो गया निश्चित रूप से इसमें ख़राब बल्लेबाज़ी का एक अहम किरदार रहा है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस विषय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाद की और अपनी राय रखते हुए पाकिस्तान का मजाक उड़ा डाला।

रोहित ने दिया यह बड़ा बयान

दरअसल रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि

‘कोई भी टेस्ट मैच 5 दिन तक चले इसके लिए जरुरी है कि खिलाड़ी अच्छे से खेलें. साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज टेस्ट भी तीन दिन में खत्म हो गया. पाकिस्तान में भी हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज को बोरिंग कहा गया था.

बता दें कि रोहित का यह साफ तर्क था कि अगर प्लेयर्स अच्छी तरीके से नहीं खेलेंगे तो टेस्ट मैच बोरिंग ही होगा।

बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

‘जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी चीजें होती हैं जो हमारे पक्ष में नहीं होती हैं. जाहिर तौर पर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और हम समझते हैं कि बोर्ड पर रन बनाना कितना जरूरी है. जब उन्होंने 80-90 रन की बढ़त हासिल कर ली थी तो हमें दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग करनी थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो चीजें कुछ और होतीं.’

Read More : IND vs AUS: खत्म हुआ रोहित शर्मा के इस जिगरी दोस्त का क्रिकेट करियर ! संन्यास लेने के पहुंचा करीब