IND vs AUS: नागपुर पिच पर पहला मुकाबला खेलने से पहले कंगारुओं के लिए आई बेहद बुरी खबर, देखें क्या है पूरा मामला
IND vs AUS: नागपुर पिच पर पहला मुकाबला खेलने से पहले कंगारुओं के लिए आई बेहद बुरी खबर, देखें क्या है पूरा मामला

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को नागपुर के मैदान में खेला जाएगा। आपको बता दें कि नागपुर से भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। वहीं विरोधी टीम के लिए यह खबर काफी ज्यादा दर्दनाक होने वाली है दरअसल नागपुर की पिच से जुड़ी क्या खबर सामने निकल कर आई है चलिए बताते हैं।

Read More : सोशल मीडिया पर फैंस मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को किस वजह से कर रहे हैं ट्रोल, जान लीजिए पूरी सच्चाई

नागपुर में होगा पहला मुकाबला

दरअसल टीम इंडिया के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि

‘स्पिन गेंदबाज हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. इसलिए हम स्पिनरों को ध्यान में रखते हुए पिच तैयार कर रहे हैं.’ भारतीय टीम ने नागपुर में स्पिनरों के लिए मददगार पिच (रैंक टर्नर) बनाने के लिए कहा है. बता दें कि नागपुर में पिछले कुछ सालों में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़

दरअसल नागपुर के बीच लाल मिट्टी की बनी हुई है और नागपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को काफी अच्छा उछाल मिलता है। नागपुर में स्पिन गेंदबाजों को पहले दिन से ही मदद मिलनी शुरू हो जाती है। साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 में नागपुर में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 20 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में अश्विन और जडेजा ने मिलकर 13 विकेट लिए थे कहा तो यह भी जा रहा है कि नागपुर की खबर सुनकर डेविड वॉर्नर और खिलाड़ी काफी ज्यादा दुखी होने वाले हैं।

भारतीय टीम को मिली जीत के रास्ते

नागपुर की पिच पर टीम इंडिया ने अभी तक 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। जबकि एक टेस्ट में उन्हें हार मिली है एक मुकाबला ड्रॉ रहा है नागपुर की पिच पर अश्विन ने 3 मैचों में 23 विकेट तो वही जडेजा ने तीन टेस्ट मैचों में 12 विकेट लिए हैं इतना ही नहीं इशांत शर्मा ने छह टेस्ट मैचों में 19 विकेट इसके अलावा हरभजन सिंह ने अभी तक इस पिच पर तीन टेस्ट मैच खेलते हुए 13 विकेट लिए हैं। नागपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है। उसे तीन बार जीत हासिल हुई है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भरी जीत की हुंकार, कंगारू टीम के डर के मारे उड़े होश