इन 2 देशों के 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं World Cup के दौरान सबसे बड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी क्रम किया गया बड़ा बदलाव, कप्तान रोहित ने बताई पीछे की पूरी सच्चाई

19 मार्च को भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच की मैचो की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया । विशाखापट्टनम में हुए मैच में कंगारु की टीम में टॉस जीतकर इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी ख़राब था। टीम इंडिया कंगारू गेंदबाजों के आगे महज 117 रन पर ही सिमट कर रह गयी। जिसके जवाब में मैदान में उतरी कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को बहुत आसानी से हासिल कर लिया।

Read More : भारतीय टीम के इन 3 पुराने दिग्गजों का IPL करियर रहा “फ्लॉप”, इंटरनेशनल में बने दिग्गज खिलाड़ी

रोहित ने दिया बड़ा बयान

मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

यदि आप एक खेल हारते हैं, तो यह निराशाजनक है, हमने बल्ले से खुद को लागू नहीं किया। बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए। यह 117 विकेट नहीं था। हमने खुद आवेदन नहीं किया। हमने कभी भी अपने मनचाहे रन नहीं बनने दिए। एक बार जब हमने शुभमन को पहले ओवर में आउट किया तो मैंने और विराट ने 30-35 रन बटोरे। लेकिन फिर मैंने अपना विकेट गंवा दिया और उसके बाद हमने कुछ विकेट गंवाए।

स्टार्क एक स्तरीय गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे। नई गेंद को स्विंग कराया और विषम गेंद को दूर ले गए। बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे। जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए। वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को पीछे करता है।

भारत सिर्फ असहाय था

कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,

“जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से शीर्ष 3 और 4 में।भारत के लिए क्या गलत हुआ? उन्होंने गिल को जल्दी खो दिया। फिर चौकों की झड़ी। लेकिन उसके बाद विकेटों का मेला कभी भी भारत के मनोरंजन के लिए समाप्त नहीं हुआ। स्टार्क विकेटों के बीच थे और उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। भारत सिर्फ असहाय था और 117 के लिए मुड़ा। इसके बाद, यह मार्श-हेड शो था।”

117 रन पर ही सिमटी टीम इंडिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उत्तरी टीम इंडिया महज 117 रन पर ही सिमट कर रह गयी। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने भारतीय बल्लेबाज आज मेहमान टीम के आगे टिक भी नहीं पाएं। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 26 ओवर में ही मुकाबले को समेट लिया । बता दे कि भारत की तरफ से हाई स्कोर विराट कोहली रहे जिन्होंने 31 रन बनाएं। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 13 रन जडेजा ने 16 रन

आरक्षण पटेल 29 रनों की पारी खेली। वही चार खिलाडी टीम के ऐसे भी थे जो खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। राहुल हार्दिक कुलदीप यादव ने महज 9,4,1 रन ही बनाए । वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम के गेंदबाजों की बात करें हैं तो गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने अकेले ही पांच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनके अलावा सीन एबॉट के हाथों तीन और नेथन एलिस के हाथों दो सफलताएं मिली।

Read More : IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजी कोच ने खोली भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन की पोल, बताया क्यों फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी