पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा की BCCI को धमकी, बातों ही बातों में कह डाली ये बड़ी बात
पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा की BCCI को धमकी, बातों ही बातों में कह डाली ये बड़ी बात

बीते कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तो की सुगबुगाहट क्रिकेट के मैदान में भी देखी गई है। दोनों देश एक दसरे का दौरा ही नहीं करते हैं। केवल आईसीसी ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमों को एक साथ खेलते हुए देखने को मिलता है। लेकिन आने वाले सालों में शायद ये चीजें और ज्यादा कठिन हो सकती हैं। अगले साल का एशिया कप पाकिस्तान में है और भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है।

बीसीसीआई के सचिव इस बात को साफ कर चुके हैं कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। लेकिन इस बीच पीसीबी के अध्यक्ष बीच में कूद पड़े हैं और उन्होंने एक बयान दिया है।

Read More : वर्ल्ड कप हार के बाद शाहिद अफरीदी ने खोली पाकिस्तान की पोल, साथ ने लपेट PCB पर भी साधा निशाना

पीसीबी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने साफ तौर पर इस बात को कह दिया है कि अगर ऐसा होता है यानी कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है तो पाकिस्तान भी भारत का दौरा नहीं करेगी। पिछली बार से पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी गई थी तो उस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया गया था। हालांकि इस बार की स्थिति बिल्कुल अलग है। बीसीसीआई इस बात को साफ तौर पर कह चुका है कि वह पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। अगर सरकार ने इस बात की अनुमति दे देती है तो अलग बात है। वहीं पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप आने को लेकर धमकी दे दी हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होगी पाकिस्तानी टीम

रमीज राजा ने इस बात पर अपना बयान दिया और कहा कि-

“हमारा इरादा साफ है, अगर भारतीय टीम यहां आएगी तो ही पाकिस्तानी टीम भारत जायेगी और वर्ल्ड कप में खेलेगी. अगर वह नहीं आते हैं तो खेले वर्ल्ड कप हमारे बिना. हम भी अब कड़ा रुख इख्तियार करेंगे. हमारी टीम अच्छा खेल दिखा रही है. मैंने हमेशा कहा है कि हमें अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की जरूरत है और ऐसा तभी होगा जब हमारी टीम अच्छा खेलेगी. साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हराया, एशिया कप 2022 में हमने भारत को हराया. एक साल के अंतराल में हमने दो बार एक बिलियन डॉलर की टीम को हराया है”

साल 2008 के बाद भारत ने नहीं किया पाकिस्तान का दौरा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय टीम में आखिरी बार साल 2008 के विश्वकप के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था। वहीं पाकिस्तानी टीम आखिरी बार साल 2016 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत का दौरा किया था। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान के सामने भारत की बेबसी यह है कि एशिया कप के अलावा पाकिस्तान के पास 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी है।

Read More : लो जी हो गया फाइनल ! टी20 विश्व कप 2022 में ये टीमें जीत सकती है फाइनल का ख़िताब, पाकिस्तान का कट सकता है पत्ता