“इस साल मेरा लक्ष्य भारत को…..” नए साल में हार्दिक पंड्या ने भरी जीत की हुंकार लिया बड़ा लक्ष्य
“इस साल मेरा लक्ष्य भारत को…..” नए साल में हार्दिक पंड्या ने भरी जीत की हुंकार लिया बड़ा लक्ष्य

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ आज से तीन मैचों की सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। हालांकि इस टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा समेत कई सारे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। लेकिन इस बीच लंका के साथ T20 सीरीज खेलने से पहले हार्दिक ने सबके सामने अपने मन की बात कही है। अपने आगे के लक्ष्य को बताया है।

हार्दिक ने दिए मीडिया के सवालों के जवाब

हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया। जहां मीडिया के कई सारे सवालों के जवाब भी दिए हार्दिक ने विश्वकप में टीम के प्रदर्शन को लेकर के भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा है कि विश्व कप से पहले मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया हमारा खाका कुछ सब कुछ एक जैसा ही था। इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि हां विश्वकप में चीज है वैसी नहीं हुई। जैसे कि हम चाहते थे हमारा रवैया बिल्कुल वैसा नहीं था। जैसा विश्व कप से पहले था।

हार्दिक का सपना है वर्ल्ड कप जीतना

नए साल के मौके पर उन्होंने टीम संकल्प की भी बात कही है हार्दिक ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

“हां, विश्व कप जीतना सबसे बड़ा (नए साल का संकल्प) है। मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ा कोई संकल्प हो सकता है। वास्तव में विश्व कप जीतना चाहते हैं। हम वहां जाने और सब कुछ देने की अपनी क्षमता से हर संभव कोशिश करेंगे। चीजें चमकीली दिख रही हैं। आइए आशा करते हैं कि यह है।”

श्रीलंकाई टीम के लिए दिया बड़ा बयान

श्रीलंका टीम के ऊपर बातचीत करते हुए हार्दिक ने कहा है कि

“हम उन्हें ऐसा महसूस कराएंगे कि वे भारत में हैं। उसके बारे में चिंता मत करो। उन्हें लगेगा कि वे भारत में एक अंतरराष्ट्रीय टीम, भारत से खेल रहे हैं। हमें उन्हें स्लेज करने की आवश्यकता नहीं है; हमारी बॉडी लैंग्वेज उनके लिए थोड़ा डरा हुआ महसूस करने के लिए काफी है। हम ऐसा करेंगे।”