गौतम गंभीर
इशारों-इशारों गौतम गंभीर ने कसा विराट कोहली पर तंज, 'बड़े टूर्नामेंट में जाओ तो पर्सनल रिकॉर्ड.....

T20 वर्ल्ड कप महाकुंभ का आगाज हो चुका है। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। इस वर्ल्ड कप में कोहली की परफॉर्मेंस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। हालाकिं जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोहली ने एशियाई कप के दौरान अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पाया है । हालांकि इस समय कोहली जिस तरीके से लगातार नेट पर पसीना बहा रहे हैं।

उसको देखते हुए सभी की निगाहें भारत बना पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर टिकी हुई है। हालांकि इस बीच स्टार स्पोर्ट्स के शो में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए इशारों-इशारों में कुछ ऐसा कह दिया है। जिस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा।

गौतम गंभीर ने कोहली पर कसा तंज

जब गौतम गंभीर से यह सवाल पूछा गया कि किस माइंडसेट से आप जैसा चाहते हैं कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में जाएं तो इसका जवाब देते हुए गंभीर ने साफ शब्दों में कहा कि- “रन बनाने के माइंडसेट से खेलो इसके अलावा और कोई भी मानसिकता की जरूरत नहीं है। किसी भी बल्लेबाज को क्योंकि और क्या माइंड सेट हो सकता है एक बल्लेबाज का काम है सिर्फ और सिर्फ रन बनाना।

गेंदबाज का काम है विकेट लेना और रन बना करके मैच को जीतना। और रन वो बनाना जिससे आपकी टीम जीते। न की वो बस आपके रिकॉर्ड में गिना जाए। 50 या 100 रन बनाए आप 40 या 30 बनाए बस उस इम्पैक्ट से बनाएं जिससे आपकी टीम आसानी से 170 180 के स्कोर पर पहुंच जाएं।

Read More : बाबर आजम और केन विलियमसन के बीच बड़ी यारियां, एक ही कार में टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुए रवाना

व्यक्तिगत रिकॉर्ड को रखे घर

गौतम गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि अगर आप रन चेंज के दौरान बैटिंग कर रहे हैं। तो इस तरीके से रन बनाए ताकि लोग और मिडिल ऑर्डर से दबाव हट जाए। मेरे को इस बात का पूरा विश्वास है कि जब भी आप बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं। तो आपको अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को घर पर रख कर जाना चाहिए। क्योंकि व्यक्तिगत रिकॉर्ड का इस टूर्नामेंट में कोई भी दूर-दूर तक ताल्लुक नहीं है।

वर्ल्ड कप जीतने की है बहुत वैल्यू

गौतम गंभीर यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप जीतने की डाली है। अगर टीम जीती है तो यह टीम की विरासत है आप 500 रन बनाए और क्वालीफाई ना करें तो यह बस आप के रिकॉर्ड में ही मेंटेन होता है। बाकी आलोचना तो पूरी टीम को ही मिलती है।

Read More : टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी! गांगुली ने दिया बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए जसप्रीत बुमराह