146 साल के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड से हुयी बड़ी गलती, अंग्रेजों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज
ENG VS NZ : 146 साल के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड से हुयी बड़ी गलती, अंग्रेजों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज

न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 1 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। भारत और इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड 146 साल का टेस्ट क्रिकेट में तीसरी ऐसी टीम बनी है। जो फॉलोऑन मिलने के बाद मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं इसके अलावा दूसरी बार ऐसा हुआ है कि जब किसी टीम ने 1 रन से टेस्ट जीता है। बता दे कि न्यूजीलैंड की टीम इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

Read More : IND vs NZ: शुभमन की तूफानी पारी, सूर्या-हार्दिक की बेहतरीन फील्डिंग ने किया न्यूज़ीलैंड का बेड़ा गर्ग , भारत ने 168 रनों से जीती सीरीज

टूटा 146 साल का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लिश टीम फॉलोऑन देकर मैच हारी हो। बता दें कि इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहली बार पारी में 8 विकेट पर 435 रन बनाकर पारी घोषित किया था तो वहीं मेहमान टीम के पास बड़ा स्कोर बनाने का एक अच्छा खासा मौका था

लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक सोच के चलते ऐसा टीम नहीं कर पाई न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 209 रन बनाए तो वह इंग्लैंड के पास मौका था। लेकिन इंग्लैंड 226 रनों की बढ़त के बाद ही उन्होंने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देने का फैसला किया जिसके बाद कीवी टीम ने दूसरी पारी में बहुत ही आसानी से 483 रनों का स्कोर बना डाला

न्यूजीलैंड के क्रिकेट में पहली बार घटी घटना

न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा पहली बार हुआ है जब कीवी टीम ने फॉलोऑन खेलने के बाद जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड ने पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ इंग्लैंड ने दोबारा भारत में एक बार किया था। आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2001 में कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यह कारनामा दोहराया गया था। इससे पहले 1981 में लीड्स में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 18 सो 94 में सिडनी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन के बाद जीत हासिल की थी।

फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली टीम

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1894
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 1981
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2001
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन 2023.

Read More : 3-0 से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के हार्दिक हुए घमंड से चूर, अपने आप कर डाली धोनी से खुद की तुलना