Cricket: जानिए ऑल टाइम 3 बेस्ट क्रिकेटरों के बारे में
Cricket: जानिए ऑल टाइम 3 बेस्ट क्रिकेटरों के बारे में, जिन्होंने बदल दिया पूरा खेल

Cricket: अगर इस बात पर विचार किया जाए कि दुनिया का सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ी किसे कहा जा सकता है, तो इसके बारे में जवाब दे पाना बहुत अधिक कठिन हो जाएगा। जी हां यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब देना शायद ही किसी के बस में हो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए पूरी दुनिया में सबसे महान खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे फिर चाहे वह मौजूदा समय में खेल रहे हो या पहले कभी खेल चुके हो।

डॉन ब्रैडमैन

द डॉन के नाम से जाने जाने वाले सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को विशेषज्ञ सबसे महान बल्लेबाज मानते है। टेस्ट क्रिकेट के दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 था। एक असाधारण उत्कृष्टता का पर्याय ब्रैडमैन ऐसी उपलब्धि माने जाते हैं, जो किसी भी बड़े खेल में बेजोड़ साबित होते हैं। न सिर्फ क्रिकेट बल्कि दुनिया के अन्य क्षेत्रों में भी यह खिलाड़ी उत्कृष्टता का प्रतीक माने जाते हैं।

1349 की विजडन रेटिंग के साथ अब तक के शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों में यह दाएं हाथ का बल्लेबाज शामिल है। नंबर दो के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी यह आगे हैं। इनके नाम 29 टेस्ट क्रिकेट शतक और 117 प्रथम श्रेणी क्रिकेट शतक दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट के दौरान उनका उच्चतम स्कोर 334 है।

सचिन तेंदुलकर

अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज द्वारा 16 वर्ष की उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की गई थी मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर हैं। सचिन एकमात्र ऐसी क्रिकेटरों में शामिल है जिनके द्वारा 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए गए इसके साथ ही क्रिकेट में उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं जिनके करीब भी आज तक कोई नहीं पहुंच सका।

सचिन ऐसे पहले क्रिकेटर हैं। जिनके द्वारा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाया गया। टेस्ट और एकदिवसीय दोनों प्रारूपों में सचिन रन स्कोरर खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं हुआ जो उनके 30,000 से अधिक रन पूरे करने का रिकॉर्ड कायम कर सके। डॉन ब्रैडमैन के बाद मास्टर ब्लास्टर खिलाड़ी को दूसरे सबसे बड़े टेस्ट बल्लेबाज के रूप में स्थान दिया गया है।

टेस्ट क्रिकेट में तेंदुलकर के नाम 5170 और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हैं। खेल के दोनों प्रारूपों में उनकी बल्लेबाजी का औसत 53.78 और 44.83 है उनके द्वारा 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच खेले गए।

मुथैया मुरलीधरन

इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का शामिल है। 1972 में कैंडी में जन्मे इस खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट जगत के टेस्ट प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लिए गए थे। टेस्ट क्रिकेट के दौरान उनके द्वारा 800 विकेट लिए गए। जबकि 350 वनडे मैचों में यह खिलाड़ी 534 कामयाबियां हासिल कर सका। इन्हीं कारणों के चलते इस लिस्ट में सबसे महान खिलाड़ियों में मुरलीधरन का नाम शामिल है।

Read Also:-IND vs PAK: शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी से बचने के लिए सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दिया गुरुमंत्र