Cricket:- BCCI ने इन पांच खिलाड़ियों पर उम्र में हेराफेरी करने की वजह से लगा दिया था बैन
Cricket:- BCCI ने इन 5 खिलाड़ियों पर उम्र में हेराफेरी करने की वजह से लगा दिया था बैन

Cricket:- अगर किसी समय आपको अपने देश की तरफ से किसी भी खेल में भाग लेने का मौका मिले, और आप अपने इस महत्वपूर्ण अवसर की शुरुआत झूठ के दम पर करें, तो क्या आप जीवन भर इस झूठ के सहारे रह पाएंगे। जी हां कोई भी इंसान कभी झूठ के सहारे अपना पूरा जीवन नहीं चला सकता। आपको बता दें कि दुनियाभर में खेले जाने वाले प्रत्येक खेल में हर खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए एक उम्र का पैमाना निश्चित किया गया है।

जानिए 5 खिलाड़ियों के बारे में

जहां कुछ खिलाड़ी तो ऐसे होते हैं, जो अपनी उम्र को छुपाते हुए क्रिकेट जैसे खेल में गलती से शामिल तो हो जाते हैं, लेकिन वह यह नहीं समझ पाते कि इसका कितना बड़ा खामियाजा उन्हें आगे भुगतना पड़ सकता है। भारत में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी नजर आए, जिनके द्वारा अपनी उम्र को गलत बताकर क्रिकेट खेला गया। हांलाकि बाद में ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर BCCl की तरफ बैन लगाया गया। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

नितीश राणा

आईपीएल में केकेआर टीम के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा का इस सूची में सबसे पहले नंबर पर नाम शामिल है। लेकिन उनका यह झूठ बहुत अधिक दिनों तक नहीं टिक सका, और साल 2015 में एज – ग्रुप क्रिकेट द्वारा BCCI की तरफ से उन्हें बैन कर दिया गया था। हालांकि नीतीश राणा इसके बाद भी अपनी शानदार वापसी करने में कामयाब रहे, और भारतीय नेशनल टीम में अपनी एक जगह बनाई।

राणा दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। वहीं नीतीश राणा द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई यादगार पारियां भी खेली गई, और कई मैचों के दौरान उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हारते हुए मैच को भी पलट कर रख दिया और अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहे।

अंकित बावने

साल 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले अंकित बावने इस सूची में दूसरे स्थान पर शामिल है। उनकी उम्र को लेकर कुछ संदेहात्मक परिस्थितियों के चलते उन्हें टीम से हटा दिया गया था। इस खिलाड़ी ने भी अपनी उम्र को लेकर बीसीसीआई के साथ आंख मिचौली का खेल खेला था।

इस क्रिकेटर को मेगा इवेंट से ठीक पहले एक सीरीज के लिए भारत अंडर-19 टीम का कप्तान चुना गया था। लेकिन अंतिम समय पर पर बीसीसीआई द्वारा बैन लगा दिया गया था। जिसका कारण उनकी जन्म तिथि को लेकर उठा बवाल था। उनकी असली जन्म तिथि 1 सितंबर 1992 थी, जबकि बीसीसीआई के रिकॉर्ड में 17 दिसंबर 1992 दर्ज थी। क्रिकेट को लेकर एक दिन भी बहुत अधिक मायने रखता है।

प्रिंस रामनिवास यादव

दिल्ली के क्रिकेटर प्रिंस रामनिवास दास जो कि इस सूची में तीसरे नंबर पर शामिल है, जिन्हें भी अपनी उम्र के साथ आंख मिचौली खेलना भारी पड़ गया। जब बीसीसीआई को इस बात की जानकारी हुई, कि प्रिंस ने एज ग्रुप से क्रिकेट खेलने के लिए अपनी उम्र को 5 साल घटा दिया था। उसी समय बीसीसीआई द्वारा प्रिंस को साल 2019 में प्रतिबंधित कर दिया गया था।

21 दिसंबर 2001 की फर्जी जन्म तिथि के साथ प्रिंस ने आयु वर्ग क्रिकेट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन जांच के दौरान पाया गया, कि साल 2012 में दसवीं कक्षा उन्होंने पास की थी। जिसके चलते उनकी वास्तविक जन्मतिथि 10 जून 1996 पाई गई। ऐसे में पाया गया कि उन्होंने देश के साथ घोर अपराध किया है।

रसिख सलाम

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल है, जिनके द्वारा आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच खेला गया था। हालांकि उम्र को लेकर उन पर भी एक महीने बाद बीसीसीआई द्वारा सख्त कार्रवाई की गई, और 2 साल का उन पर प्रतिबंध भी लगा दिया‌‌ गया था। अपनी सजा पूरी करने के बाद सलाम द्वारा क्रिकेट में वापसी की गई।

आईपीएल 2022 के दौरान उन्हें केकेआर द्वारा मेगा नीलामी में बेस प्राइस 20 लाख रुपए देकर खरीदा गया था। दो मैच खेलने का मौका मिलने के बाद भी यह गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सका और ना ही एक भी विकेट झटकने में कामयाब रहा। ऐसी सिचुएशन को देखते हुए उन्हें बाकी मैचों से ड्राप करना पड़ा।

मनजोत कालरा

मनजोत कालरा इस सूची में पांचवें नंबर पर शामिल है। जो साल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के कारण बड़े नामों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। ऐसा प्रतीत होता था, कि यह खिलाड़ी भी विराट कोहली की तरह आने वाले समय में भारत का भविष्य बन कर उभरेगा उनके द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताने वाला शतक भी बनाया गया था।

ग्रुप टूर्नामेंट के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के चलते कालरा को 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा चुना गया था, लेकिन वह एक भी मैच में भाग नहीं ले सके। इसके बाद दिसंबर 2019 में अपनी असली उम्र छुपाने के मामले को लेकर उन पर बीसीसीआई द्वारा बैन लगा दिया गया था।

Read Also:-T20 World Cup: ‘भगवा रंग की मेहरवानी से सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान, पूर्व खिलाड़ी ने ट्वीट कर मचाई खलबली