रोहित शर्मा से छीन सकती हैं टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी, बीसीसीआई की नजर में ये 2 फौलादी खिलाड़ी
रोहित शर्मा से छीन सकती हैं टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी, बीसीसीआई की नजर में ये दो फौलादी खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जहां एक तरफ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगे हुए हैं तो वही टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी सवालों के घेरे में खड़े हुए हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में ही हार का सामना किया है। भारत को मिली करारी हार के बाद कई सारे लोगों ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने तक की बात कह दी थी।

जिसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए खिलाड़ियों की चयन समिति वाली 4 सदस्य टीम को बर्खास्त भी कर दिया था। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत को हर फॉर्मेट में एक नया कप्तान भी मिल सकता है। जिसमें बात अगर टेस्ट फॉर्मेट की करें तो रोहित की जगह इन दो खिलाड़ियों पर बीसीसीआई अपना भरोसा जगा सकती है।

Read More : बरमूडा ट्रायंगल की तरह ही मुश्किल है टीम इंडिया की पॉलिटिक्स को समझना, चकरा जाता है पूरा दिमाग

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है। बुमराह तीनों फॉर्मेट के चैंपियन है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का एक अलग ही भोकाल देखने को मिलता है। बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 128 विकेट चटकाए हैं। हालांकि बुमराह उस समय अपनी पीठ की चोट की वजह से टीम से बाहर है।

लेकिन बात अगर इस खिलाड़ी की उम्र की करें तो बुमराह अभी सिर्फ 28 साल के हैं और उनके पास 7 से 8 साल का वक्त ऐसा बचा हुआ है। जो वह टीम इंडिया के साथ गुजारना चाहते हैं तो रोहित की जगह बुमराह के प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ी पर बीसीसीआई भरोसा जता सकती है।

रविंद्र जडेजा

दूसरे विकल्प के तौर पर भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का नाम सामने आता है । हालांकि मौजूदा समय में यह भारतीय खिलाड़ी अब भी चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर है। लेकिन इस खिलाड़ी के पास भी टेस्ट क्रिकेट का एक शानदार अनुभव है इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अभी तक 60 टेस्ट मुकाबले खेले हैं

जिसमें उन्होंने 2523 रन बनाए हैं इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने ऑलराउंडर होने के नाते 242 विकेट भी लिए हैं वैसे जडेजा पहले आईपीएल मैच सीएसके के लिए कप्तानी कर चुके हैं और इस खिलाड़ी को कप्तानी का भी अनुभव है। ऐसे में बीसीसीआई इस खिलाड़ी पर अपना भरोसा जता सकती।

Read More : न्यूज़ीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को नहीं खलेगी जडेजा की कमी, टीम में शामिल हुआ ये फौलादी आलराउंडर खिलाड़ी