BCCI ने जिस सेलेक्शन कमेटी को गुस्से में किया था बर्खास्त, उसी को अब सौंप दी अहम जिम्मेदारी
BCCI ने जिस सेलेक्शन कमेटी को गुस्से में किया था बर्खास्त, उसी को अब सौंप दी अहम जिम्मेदारी

BCCI : T20 वर्ल्ड कप में भारत के हारने के बाद बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली समिति को बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद सभी दिग्गज खिलाड़ियों से इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। लेकिन अभी तक सिलेक्टर्स समिति का निर्माण नहीं हो पाया है। इस बीच रणजी ट्रॉफी ने दस्तक दे दी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए चेतन शर्मा को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। तो क्या है वह जिम्मेदारी चलिए आपको बताते हैं डिटेल में।

Read More : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचेंगी ये दो टीमें, भारत की स्थिति खराब लाज बचाने के लिए करना होगा ये खास काम

पहले राउंड के मुकाबले पर होगी सिलेक्टर्स की नजर

दरअसल 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। जिसमें चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन पैनल पर बीसीसीआई ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक चेतन शर्मा मोहाली में चंडीगढ़ और पंजाब के सभी मुकाबले देखेंगे। सुनील जोशी पुणे में महाराष्ट्र दिल्ली के बीच का मुकाबला देखेंगे। वही धर्मेंद्र सिंह हैदराबाद तमिलनाडु के खिलाफ टीम मैच में मौजूद होंगे तो वह ईस्ट जोन में सिलेक्ट देवाशीष मोहंती कोलकाता बंगाल और यूपी का मुकाबला देखेंगे। सिलेक्टर्स के मैच देखने के लिए रोस्टर बीसीसीआई की सलाह पर ही तैयार किए गए हैं।

20 दिसंबर तक गठित हो जाएगी नई सिलेक्शन कमिटी

दरअसल टीम इंडिया की नई चयन समिति पर जल्दी ही मुहर लगने वाली है। लेकिन अभी तक इसके लिए इंटरव्यू का शेड्यूल नहीं हुआ है। कहा ऐसा जा रहा है कि 20 सितंबर से रणजी ट्रॉफी की दूसरे राउंड के मुकाबले में टीम इंडिया की नई सिलेक्शन समिति की मुहर लग जाएगी।

एपेक्स काउंसलिंग की मीटिंग में हो सकता है ऐलान

दरअसल आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले 21 दिसंबर को बीसीसीआई के एपेक्स काउंसलिंग की मीटिंग होनी है। जिसमें नई सिलेक्शन कमिटी की घोषणा भी की जा सकती है आपको बता दें कि अक्टूबर में बीसीसीआई की नई एपेक्स काउंसलिंग बनने के बाद यह उनकी पहली मीटिंग होनी है जिसमें कई बड़े बड़े फैसले लिए जाएंगे तो वही खिलाड़ियों को भी उनके खेल के हिसाब से भागों में विभाजित किया जाएगा।

Read More : Team India: पाकिस्तान के हारते ही भारत को हुआ बड़ा फायदा, मिल गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का रास्ता