BCCI : 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। हालांकि इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को भारत आ जाएगी। जब भी कोई टीम आमतौर पर भारत में आकर टेस्ट सीरीज खेलती है तो उससे पहले प्रैक्टिस सेशन का आयोजन होता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा नहीं करने वाली है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक भी अभ्यास मैच खेलने का फैसला नहीं किया है। जिसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आ रही हैं।

टीम को नहीं है बीसीसीआई पर भरोसा

खिलाड़ी ने बयान देते हुए कहा है कि भारत दौरे पर जाने से पहले स्पिनरों को सिडनी में भारत के जैसे पिचों से सामंजस्य बिठाने का मौका देना बेहतर विचार था। आपको बता दें हिली ने सोमवार को एसईएन रेडियो पर बातचीत करते हुए कहा कि

“हमने सिडनी में अपने स्पिनर्स को एकत्रित किया जहां स्पिनर्स को मदद देने वाली पिच तैयार थी और अभ्यास करवाया हमें अब भरोसा नहीं है कि बीसीसीआई भारत में वह सुविधाएं मुहैया करा भी पाएगी या नहीं जिसका हमने आग्रह किया है इसी के साथ उन्होंने कहा कि वैसे हम भी इसका हिस्सा रहे हैं। जब इंग्लैंड में हमारी संभावनाएं खत्म हो जाते हैं तो हम अपना समय उन कमजोर काउंटी टीमों के बारे में शिकायत करने में बिताते हैं।” 

यह है विश्वास का उल्लंघन

हिली ने इसके साथ अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि वह दौरे के अभ्यास मैच में वास्तविक मैचों के लिए अलग अलग तरीके के विकेट तैयार करने के चलन को पसंद नहीं करते। क्योंकि यह विश्वास का उल्लंघन है उन्होंने कहा कि क्रिकेट में हमारा ध्यान अपने सर्वश्रेष्ठ और उभरते हुए क्रिकेटरों को अफसर और अनुभव हासिल करने से हट गया हैं। हम अब बहुप्रतीक्षित श्रंखला से पहले दौरे पर आने वाली टीम की स्तरीय तैयारी में है।

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

1. पहला टेस्ट, 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
2. दूसरा टेस्ट,17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
3. तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
4. चौथा टेस्ट,9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद