BCCI ने इन पांच खिलाड़ियों को डेब्यू करते ही दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका बाहर
BCCI ने इन 5 खिलाड़ियों को डेब्यू करते ही दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका बाहर

BCCI : भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में बदलाव का दौर चल रहा है। अभी हाल ही में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम श्रीलंका को तीन मैचों की घरेलू T20I सीरीज में 2-1 से हराने में कामयाब रही। जिसमें युवा खिलाड़ी उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।

कुछ ऐसी ही साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर भारत की एक युवा टोली गई थी, जिसमें बहुत से खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन कुछ समय के बाद ही उन खिलाड़ियों को टीम से दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया गया। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनका पदार्पण करते ही पूर्ण रूप से कैरियर बर्बाद हो गया।

नीतीश राणा

बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नीतीश राणा जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक वनडे और 2 T20I मुकाबले खेल चुके हैं। भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने साल 2021 में श्रीलंकाई दौरे पर अपना पदार्पण किया था। हालांकि इस दौरान उनका बल्ला बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सका। जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया, और फिर उनकी वापसी दोबारा नहीं हो सकी।

इसके साथ साथ अब तक आईपीएल में वह 91 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 28.3 की बेहतरीन औसत और 134.2 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1625 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से इस दौरान 15 अर्धशतक भी नजर आए।

पृथ्वी शॉ

23 वर्षीय युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। जिनका पदार्पण करने के बाद ही करियर बर्बादी की ओर जा रहा है। भारत के लिए अब तक इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला है। जिसमें वह बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सके। जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

हालांकि साल 2021 के बाद आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, लेकिन इसके बाद भी चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा।

देवदत्त पडिक्कल

आईपीएल 2021 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते धमाल मचाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में पदार्पण करने का चांस मिला था। उनके जबरदस्त प्रदर्शन के चलते ही उन्हें भारत के लिए पदार्पण करने का मौका मिला। लेकिन श्रीलंका में खेले गए 2 T20I मुकाबलों में 100 के स्ट्राइक रेट से मात्र 38 रन ही बनाने में कामयाब रहे। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अगर उनके आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने अब तक खेले 46 मुकाबलों में 28 की औसत से 1260 रन बनाने में कामयाब रहे जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक भी मौजूद हैं।

वेंकटेश अय्यर

व्यंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 कि यूएई लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जमकर सुर्खियां बटोरी, लेकिन भारतीय टीम में एंट्री करते ही यह खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। लेकिन जब जब भारत के लिए उन्हें खेलने का मौका मिला, उनका प्रदर्शन फ्लॉप ही साबित हुआ।

रवि बिश्नोई

साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पदार्पण करने वाले टीम इंडिया के युवा घातक लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी जादुई गेंदबाजी से सबको जमकर प्रभावित किया है। लेकिन एशिया कप के बाद इस खिलाड़ी को टीम में से ऐसे बाहर किया गया था, जैसे दूध में से मक्खी को निकाल कर फेंका गया हो। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया। अब तक भारत के लिए वह एक वनडे और 10 T20I मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें क्रमश: 1 और 16 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं।

Read Also:-गुवाहाटी के मैदान में आया पृथ्वी शॉ के नाम का तूफान , 16 छक्के-चौके मार खेली शतकीय पारी