लाइव मुकाबलें के दौरान सिगरेट पीते दिखाई दिए टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
BPL 2023: लाइव मुकाबलें के दौरान सिगरेट पीते दिखाई दिए टीम के हेड कोच, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। जहां लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले के दौरान खुलना टाइगर्स के हेड कोच कुछ ऐसा करते हुए दिखाई दिए जो समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहा है क्या है पूरा वाक्या बताते है।

Read More : सुरेश रैना को देखते ही बेकाबू हुआ पाकिस्तानी दिग्गज का बेटा, भागकर कसकर लगा लिया गले

लाइव मैच के दौरान सिगरेट पीते हुए नजर आए हेड कोच

बांग्लादेश की पूर्व कप्तान और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स के हेड कोच खालिद महमूद ने कैसी हरकत की है। जिसके बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है दरअसल खालिद महमूद लाइव मैच के दौरान सिगरेट पीते हुए नजर आए और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि यह सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है। सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीना एक दंडनीय अपराध है जिसकी वजह से लोग इस तस्वीर को देखने के बाद कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

पिछले साल भी की थी यह शर्मनाक हरकत

दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पिछले साल भी सिगरेट की वजह से ही बवाल हुआ था। इसे साथ बांग्लादेश में लीग खेल रहे हो। विकेट कीपर मोहम्मद शहज़ाद एक मैच से पहले मैदान पर सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए थे। वह मैच बारिश की वजह से देर से शुरु हुआ था और शहजाद मैदान पर । इसके बाद शहजाद पर जुर्माना लगा था और कुछ ऐसे ही कार्यवाही मसूद पर भी करने की मांग की जा रही है।

कैसा रहा मुकाबला

बता दें कि खालिद महमूद की टीम ने फार्च्यून के खिलाफ जीत दर्ज की है लेकिन यह टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है ,खुलना की टीम ने 12 में से तीन मैच जीते हैं और वह प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई है। अब खालिद ने अपनी इस हरकत से टीम का नाम और ज्यादा खराब कर दिया है। खैर हेड कोच ऊपर क्या कार्यवाही होती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Read More : भारतीय सिलेक्टर्स ने किया नजर अंदाज तो करियर के शुरुआत में ही इस बल्लेबाज ने किया अहम फैसला, अब इस देश के अंतरराष्ट्रीय टीम में हुए शामिल