IND vs PAK: कुछ ऐसी होगी दुबई की पिच, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल कौन सी टीम को मिलेगा ज्यादा फायदा
IND vs PAK: कुछ ऐसी होगी दुबई की पिच, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल कौन सी टीम को मिलेगा ज्यादा फायदा

IND vs PAK: एशिया कप का आगाज आज से हो गया है और भारत पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला कल यानी कि रविवार को खेला जाएगा। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। इन दोनों टीमों का यह इस टूर्नामेंट में पहला मैच होगा। भारत एशिया कप की सबसे सफल टीमों में से एक है। इस मैच को जीतकर जहां टीम इंडिया T20 विश्व कप की हार का बदला लेना चाहेगी। तो वहीं पाकिस्तान भी जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करने के लिए पूरी कोशिश करेगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

Read More : एशिया कप से पहले सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को बताया एक्स फैक्टर

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की कुछ खास डिटेल

ind vs pak
ind vs pak

भारत बनाम पाकिस्तान का यह मैच रविवार 28 अगस्त भारतीय समय के मुताबिक 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान की पिच रिपोर्ट

ind vs pak

वैसे तो दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से ही मददगार साबित होती आई है और हम उम्मीद करते हैं कि इस बार भी यही देखने को मिलेगा। यहां औसत स्कोर 150 रन का है और टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करते हैं। तेज गेंदबाज भी विकेट से अच्छी उछाल की उम्मीद कर सकते हैं। दूसरी पारी बल्लेबाज के लिए काफी ज्यादा खास होती है क्योंकि शुरुआती नमी सूख जाती है।

भारत बनाम पाकिस्तान मौसम की रिपोर्ट

ind vs pak

भारत बनाम पाकिस्तान के इस महत्वपूर्ण मैच के दिन मौसम के साथ रहने की उम्मीद की जा रही है और बारिश की संभावना लगभग खत्म सी दिखाई दे रही हैं। क्योंकि यह दुबई के समय के मुताबिक शाम 6:00 बजे से शुरू होगा और हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे हाफ में तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी सी हवा चल जाएगी। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होने वाला है और नमी 40 फ़ीसद से कम रहेगी।

Read More : ASIA CUP 2022: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के साथ केएल राहुल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकते है ओपनिंग, पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान