भारतीय टीम रोहित शर्मा
IND vs PAK: पकिस्तान से भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, हर मैच के लिए अलग होगी प्लेइंग 11

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके लिए डेविड मिलर की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। अश्विन के ओवरों में मिलर लगातार दो छक्के जड़ते हुए साउथ अफ्रीका की जीत के रास्ते खोलने में कामयाब रहे। Rohit Sharma के द्वारा दिये गए इस ओवर पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे। अब Rohit Sharma ने अपने इस फैसले का कारण बताया है।

ROHIT SHARMA ने अश्विन को 18वां ओवर देने पर बोले

रोहित शर्मा ने इस फैसले का कारण बताते हुए कहा, कि मैं चाहता था कि मेरे तेज गेंदबाज सही जगह ओवर कर सकें। जिसके चलते आश्विन को 18वें ओवर में लाया गया। किसी पॉइंट पर पहुंच कर आपको ऐसा करना पड़ता है। लेकिन मैं यह बात भी अच्छी तरह से समझता हूं, कि अंतिम ओवर के दौरान स्पिनरों के साथ क्या हुआ है इसलिए मैं चाहता हूं, कि मैं कुछ अलग रास्ता अपनांऊ।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा द्वारा डेविड मिलर और एडेन मार्कराम के बीच हो रही साझेदारी को तोड़ने के लिए तेज गेंदबाजों को लगातार गेंदबाजी पर रखा गया, जिसके चलते आश्विन का एक ओवर बच गया, और बाद में उन्हें 18वें ओवर में लाना पड़ा। ओवर के दौरान डेविड मिलर द्वारा अश्विन की गेंदों को निशाना बनाते हुए लगातार दो छक्के जड़े गए। जिसके चलते रनों और गेंदों का अंतर भी यहां से कम हो गया और साउथ अफ्रीकी टीम का काम अपने आप आसान हो गया।

रोहित शर्मा द्वारा अश्विन को 18 ओवर देने के फैसले पर सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की कड़ी आलोचना भी नजर आई है। रोहित शर्मा के पास अब कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं था। पांचवें गेंदबाज जोकि आश्विन ही थे, जिसके चलते उनका बचा हुआ ओवर उन्हें करवाना पड़ा।

Read Also:-IND vs RSA: टेंबा बावूमा ने उठाया राज से पर्दा, बताया टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका को कब मिला मोमेंटम