IND vs AUS: भारत सीरीज नहीं हारता अगर... कमेंटेटर दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: भारत सीरीज नहीं हारता अगर... कमेंटेटर दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

भारतीय सिलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सफेद गेंद मैं कमाल का खेल दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है तो वही वह घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। वहीं अब इस बीच कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं आइए जानते हैं उनके बारे में।

Read More : भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री के साथ इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सवाल

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल पर सवाल दागे हैं उन्होंने कहा है

‘सरफराज का नाम नहीं है. वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि उनका नाम होना चाहिए था. बुमराह भी नहीं है. यह एक और खबर है लेकिन मैं सरफराज का नाम न होने पर ज्यादा चिंतित हूं.’

सरफराज खान के पास है 80 का औसत
इसी के साथ लड़का चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

‘सरफराज ने भारतीय टीम में होने के लिए सब कुछ किया है, क्योंकि सरफराज का औसत 80 है और केवल डॉन ब्रैडमैन का उतने मैचों में उनसे ज्यादा का औसत है. मैं इस फैसले से निराश हूं. यदि किसी का घरेलू सत्र इतना अच्छा चल रहा हो तो उसे उसके लिए ईनाम दिया जाना चाहिए.’

घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी का दम

25 साल के सरफराज खान ने पिछले दो सत्रों में घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार परफॉर्मेंस किया है। पिछले 36 प्रथम श्रेणी मैचों में खिलाड़ी ने 80.47 के औसत के साथ 3380 रन बनाए हैं जिसमें खिलाड़ी के नाम पर 12 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। वही सबसे ज्यादा स्कोर 301 रनों पर नाबाद का है। यही कारण है कि आकाश चोपड़ा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव के मुकाबले इस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।

Read More : पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद तय हुई फाइनलिस्ट टीमों के नाम, इन दो टीमों के बीच होगी मैदान में जंग