एशिया कप की मेजबानी छिनने पर बौखलाया पकिस्तान, एक बार फिर अलापा भारत न आने का राग
एशिया कप की मेजबानी छिनने पर बौखलाया पकिस्तान, एक बार फिर अलापा भारत न आने का राग

एशिया कप का आयोजन कब होगा यह बात तो फाइनल हो चुकी है। लेकिन कहां होगा इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। हालाकिं इस मामले पर फाइनल फैसला अगले महीने यानी कि मार्च 2023 में किया जाएगा। फिलहाल हाल ही में हुई है एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग बेनतीजा रही। बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन भारत के पाकिस्तान में खेलने के इंकार के बाद उसकी मेजबानी पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है। इसी के बाद भारतीय क्रिकेट के आलाकमान ने फिर से वही पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है।

Read More : एशिया कप से पहले ही मैदान में होगी भारत-पाकिस्तान के बीच जंग, जानिए कब, कहां होगा मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की गीदड़भभकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार इंटरनेशनल स्तर पर अपनी फजीहत कराने के बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में एशिया कप 2023 को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफ से गीदड़ भभकी दी गई है। पाकिस्तान ने गीदड़ भभकी देते हुए इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं आने की बात दोहरा दी है।

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है कि शनिवार को ही एसीपी की मीटिंग के बाद पीसीबी एशिया कप का वैल्यू बदलने से कुछ नहीं था। यूएई के नाम पर एशिया कप के आयोजन के लिए टॉप पर है। जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष ने इस बात को साफ़ किया हैं कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी।

जय शाह पहले ही रख चुके हैं अपनी बात

दरअसल एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय ने पहले ही खुलासा कर दिया था। कि भारत सुरक्षा कारणों से एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा और टूर्नामेंट किसी तटस्थ स्थान पर किया जाएगा। नया स्थान एसीसी के सदस्यों द्वारा कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दौर में तय किया जाएगा।

Read More : PAK vs ENG: ‘और ये भारत के खिलाड़ियों को बुलाकर एशिया कप होस्ट करना चाहते है..’ मुल्तान टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम के सामने चली गोलियां फैंस ने लिए जमकर पीसीबी के मजे