पिछले साल IPL में अनसोल्ड रहे इन पांच खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली, एक से बढ़कर एक धुरंधर है लिस्ट में शामिल
पिछले साल IPL में अनसोल्ड रहे इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली, एक से बढ़कर एक धुरंधर है लिस्ट में शामिल

अगले महीने IPL के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसके लिए सभी टीमों द्वारा नीलामी से पहले रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है। इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नामों के साथ कुछ ऐसे भी नाम शामिल है, जो पिछले आईपीएल सीजन में प्रदर्शन के चलते आगामी सीजन में भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे। भले ही यह नीलामी छोटी होगी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर इस नीलामी के दौरान भारी बोली लगाई जा सकती है।

इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो पिछले साल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इस साल IPL 2023 के सीजन के दौरान उन खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर शामिल है साल 2012 में स्टीव ने पुणे वारियर्स से अपना आईपीएल पदार्पण किया था। इसके बाद साल 2014 में राजस्थान के लिए चुने गए स्टीव स्मिथ कई सालों तक इसी टीम से जुड़े रहे और इसके साथ कई मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाने में कामयाब रहे।

पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किए जाने के बाद स्टीव स्मिथ पर किसी टीम द्वारा दिलचस्पी ना दिखाते हुए बोली नहीं लगाई गई भले ही स्मिथ कुछ दिनों से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं लेकिन उनके द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फॉर्म को हासिल करते हुए अर्धशतक जड़े गए। ऐसी सिचुएशन में आगामी मिनी ऑक्शन में बड़ी बोली लगाने से टीमें पीछे नहीं हटेगी आईपीएल में इसमें 103 मैच खेले हैं जिसमें 34 से अधिक की औसत से उनके द्वारा 24 85 रन बनाए गए।

डेविड मलान

इंग्लैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान के ऊपर पिछले सालों के दौरान किसी भी टीम की तरफ से बोली नहीं लगाई गई, जिसके चलते वह अनसोल्ड रह गए। साल 2021 में इस विस्फोटक बल्लेबाज को पंजाब की टीम ने अपने साथ जोड़ा, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान इस खिलाड़ी को मात्र एक ही मैच खेलने का चांस मिल सका, जिसके चलते वह 26 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।

डेविड मलान ने आईपीएल 2023 में नीलामी के लिए अपना नाम शामिल किया है। मगर उनके मौजूदा फॉर्म के चलते इंग्लैंड के लिए पिछली 10 पारियों में मलान दो अर्धशतकों के साथ 4 बार 30 का स्कोर पार कर चुके हैं। पिछले मुकाबलों में उनका सबसे खास स्ट्राइक रेट 120 से अधिक का रहा है, ऐसी स्थिति में सभी टीमें मलान के ऊपर बड़ी बोली लगा सकती हैं।

एडम जम्पा

इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा का नाम भी शामिल है। जिनके द्वारा साल 2016 में राइजिंग सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया गया था। भले ही इस खिलाड़ी को आईपीएल में बहुत अधिक चांस नहीं मिल सके, लेकिन मौजूदा समय में इनका T20 प्रदर्शन इन्हें एक बेहतरीन स्पिनर बनाता है। पिछले 5 मुकाबलों के दौरान यह खिलाड़ी सात विकेट अपने नाम कर सका। जिसने उनका इकॉनमी सात के आसपास ही रहा। अगर इनके आईपीएल करियर की बात करें, तो उनके द्वारा अब तक सिर्फ 14 मैच खेले गए जिसमें इस खिलाड़ी के नाम 21 विकट दर्ज हैं। इनका औसत 17.62 तथा इकॉनमी 7.74 की रही है

जम्पा का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन 6/19 का रहा है। विदेशी स्पिनर के तौर पर यह खिलाड़ी टीम के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है।

शाकिब अल हसन

साल 2011 में आईपीएल में अपना डेब्यू करने वाले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल 2018 में केकेआर की तरफ से रिलीज किए जाने के बाद शाकिब हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए, लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं दिए जा सके।

शाकिब के आईपीएल करियर की बात करें, तो उनके द्वारा 71 मैचों में अब तक 2 अर्धशतक सहित 793 रन बनाए गए, साथ ही इस खिलाड़ी ने 65 विकेट भी बनाए। पिछले कुछ मैचों में विकेट चटकाने के साथ-साथ दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन भी बनाए हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

राइली रूसो

मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राइली रूसो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जिनके द्वारा लगभग 6 सालों बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की जा सकी है। 33 साल की उम्र में ही यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप की दो पारियों में लगातार शतक जड़कर इतिहास रचने में कामयाब रहा।

अब तक टी20 में रूसो द्वारा 269 मैच खेले गए, जिसमेंं वह 6874 रन बनाने में कामयाब रहा। इस दौरान उनके द्वारा 143.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए गए। साल 2014-15 में बेंगलुरु की तरफ से भी खेल चुके और लगातार दो शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले राइली रूसो पर IPL 2023 मे भारी बोली लगाई जा सकती है।

Read Also:-अय्यर का भी हुआ पंत वाला हाल हाथ पैर धोकर खिलाड़ी के पीछे पड़ी हसीना, श्रेयस अय्यर ने भी दिया मुहं तोड़ जवाब