साल 2022 में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों की चमक उठी किस्मत, Indian Team में मिल सका पदार्पण का मौका, सैलून चलाने वाले के बेटे से लेकर कश्मीरी एक्सप्रेस ....तक शामिल
साल 2022 में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की चमक उठी किस्मत, Indian Team में मिल सका पदार्पण का मौका, सैलून चलाने वाले के बेटे से लेकर कश्मीरी एक्सप्रेस ....तक शामिल

Indian Team के लिए पदार्पण करने का सपना तो हर खिलाड़ी देखता है, लेकिन सभी का यह सपना साकार हो जाए, ऐसा संभव नहीं हो पाता। पर साल 2022 में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिनके लिए यह साल किसी बड़े सपने के साकार होने से कम साबित नहीं हुआ। रविवार से नए साल (2023) की शुरुआत हो चुकी है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। क्रिकेट जगत के लोगों को भी नए साल से बहुत सी आशाएं हैं।

तो नए साल में कदम रखने के बाद एक बार हम अपने पुराने साल 2022 की कुछ यादों को तरोताजा करने जा रहे हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका सपना पूरा होते हुए उन्हें भारतीय टीम में पदार्पण करने का चांस मिल गया। कई धाकड़ खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है, जो भारतीय टीम में दशकों तक अपनी जगह बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में।

उमरान मलिक

इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को हार्दिक की कप्तानी के दौरान टी-20 प्रारूप में पदार्पण करने का मौका मिला है। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर पाने वाले उमरान मलिक पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें वह क्रमानुसार 7 और 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उमरान ने न्यूजीलैंड दौरे पर 25 नवंबर को वनडे में पदार्पण भी किया था, जिसमें अपनी रफ्तार का कहर दिखाते हुए उमरान 10 ओवरों में 66 रन देकर दो विकेट अपने नाम कर सके।

रवि बिश्नोई

भारतीय टीम के युवा स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपना पदार्पण कर चुके हैं।अपने मुकाबले के दौरान यह खिलाड़ी काफी महंगा साबित हुआ, 8 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए उनके द्वारा 69 रन लुटाए गए।

हालांकि इसके साथ ही 1 विकेट उन्होंने अपने नाम किया, अब तक उन्हें एक ही मैच खेलने का चांस मिला है, लेकिन T20 में 10 मुकाबले खेल कर वह 16 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। रवि बिश्नोई एक बेहतर गेंदबाज हैं, जो अपनी फिरकी के चलते बड़े से बड़े बल्लेबाजों की भी नाक में दम कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह

भारतीय टीम के लिए इसी साल अपना पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे तेज गेंदबाज बने। भारत के लिए अब तक वह 3 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। जहां T20 में वह 33 विकेट हासिल कर सके, वही वनडे में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लग सकी।

भारत के लिए एशिया कप T20 वर्ल्ड कप 2022 इस खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते सबको जमकर प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी में भारतीय क्रिकेट पर द 10 को दशको तक राज करने की काबिलियत मौजूद है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह से उनकी तुलना की जाती है।

कुलदीप सेन

26 वर्षीय यह युवा तेज गेंदबाज अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में बना हुआ था। चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए चुना गया। जिसमें कुलदीप बेहतर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल कर सके।

हालांकि मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बीच से ही उन्हें बाहर होना पड़ा। लेकिन उन्होंने बताया कि वह काफी लंबी रेस के घोड़े हैं। साथ ही भविष्य में भारतीय टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं, इनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है। आईपीएल में पदार्पण से पहले कुलदीप के पिता एक सैलून चलाते थे।

शाहबाज अहमद

ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद को इस साल दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वनडे मुकाबले में पदार्पण करने का चांस मिल सका। आईपीएल 2022 सीजन में वह बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते नजर आए। जिसके चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चांस मिल सका।

अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू मैच के दौरान यह खिलाड़ी अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने में कामयाब रहा। अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज जानेमन मलान को शहबाज अपना पहला शिकार बनाते हुए LBW आउट किया। भारत के लिए वह तीन मैच खेले, जिसमें 3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

Read Also:-Team India: साल 2023 क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले यह 5 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में फल विक्रेता का बेटा भी शामिल