Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

Team India : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के रिप्लेसमेंट पर BCCI के अध्यक्ष पूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी चुने गए है। इस बड़े बदलाव को देखते हुए टीम इंडिया में कई चेंज नजर आ सकते हैं। रोजर बिन्नी के कार्यकाल के दौरान यह 3 खिलाड़ी जोकि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के कार्यकाल में कभी भी टीम इंडिया से बाहर नहीं हुए थे, छुट्टी की जा सकती है।

आइए इस आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते हैं, ऐसे तीन खिलाड़ियों के ऊपर जिन्हें रोजर बिन्नी के नेतृत्व में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान केएल राहुल उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें फ्लॉप होने के बावजूद भी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)  के कार्यकाल में लगातार चांस मिलते रहे। लगातार रन बनाने में नाकाम हो रहे इन खिलाड़ियों को टीम में मौके दिए जाते रहे।

टीम इंडिया में उप कप्तान का पद केएल राहुल को सौंपा गया है, लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल पा रहे हैं। जिसके चलते भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। टी20 क्रिकेट के लहजे से राहुल कभी बहुत धीमी पारी खेलते हैं, जिसके चलते टीम को नुकसान भी हो सकता है। वहीं अगर केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन में सुधार ना कियानी तो बहुत जल्द ही वह टीम से ड्रॉप किए जा सकते हैं।

ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हो रहे ऋषभ पंत, टेस्ट क्रिकेट में भले ही खूब नाम कमा चुके हो, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनके द्वारा अभी संघर्ष ही किया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें अब टी20 प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है।

अब टीम के लिए उनके रिप्लेसमेंट दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग करते देखे जाते हैं। हालांकि ऋषभ पंत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान स्क्वॉड का हिस्सा तो अवश्य है लेकिन उनके लिए खेलना कठिन हो रहा है। अगर पंत ने अपनी फॉर्म में सुधार न किया, तो उन्हें बहुत जल्द ही स्क्वायड से भी ड्रॉप किया जा सकता है।

जहां भारत के लिए ऋषभ पंत 26 वनडे मैचों के दौरान 36.5 की औसत से 840 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं टी20 में भारतीय टीम के लिए खेले गए 58 मुकाबलों के दौरान 24 की साधारण सी औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 840 रन बनाने में कामयाब रहे।

भुवनेश्वर कुमार

पिछला कुछ समय भारतीय टीम के अनुभवी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए कुछ खास नहीं बीता। अपनी गेंदबाजी से मैच में किसी भी प्रकार का प्रभाव न जमा पा रहे भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स के दौरान जमकर रन लुटा रहे हैं। ‌

वही रन देने के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार विकेट लेने में भी नाकाम साबित हो रहे हैं। उनका यह सिलसिला काफी टाइम से जारी है लेकिन इसके बाद भी उन्हें जमकर मौके प्रदान किए जा रहे हैं। हालांकि हो सकता है कि BCCI के नए प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी द्वारा इस तरह की गलती दोबारा ना होने दी जाए, और टीम से भुनेश्वर कुमार को ड्रॉप कर दिया जाए।

Read Also:-IND VS PAK: भारत को मिला दिवाली का तोहफा, टीम इंडिया ने पहले मैच में पकिस्तान को चटाई धूल