Hardik Pandya की जगह इन तीन खिलाड़ियों में से किसी को मिल सकती है कप्तानी
Hardik Pandya की जगह इन 3 खिलाड़ियों में से किसी को मिल सकती है कप्तानी

Hardik Pandya : T20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार के बाद भारतीय टीम अब परिवर्तन की राह पर है। BCCI द्वारा राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को बर्खास्त तो कर ही दिया गया है, लेकिन उसके साथ-साथ अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अगर BCCI द्वारा विदेशी टीमों की तर्ज पर स्पिल्ट कैप्टंसी की ओर ध्यान दिया जाता है, तो स्वाभाविक रूप से हिटमैन के साथ किसी न किसी एक फॉर्मेट की ही कप्तानी की जा सकती है।

Hardik Pandya का नाम मौजूदा समय में टी-20 प्रारूप में कप्तान के तौर पर सबसे ऊपर चल रहा है। लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो इस फॉर्मेट के लिए अपनी दावेदारी कर सकते हैं।

ऋषभ पंत

भारतीय टीम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए माने जाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इस साल उन्हें T20 वर्ल्ड कप में शामिल तो किया गया, लेकिन उन्हें खेलने का चांस सिर्फ एक ही मैच में मिला। वही T20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार के बाद अब T20 प्रारूप में कप्तान बदलने की खबर सामने आ रही है।

जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर शामिल किया गया है। लेकिन विकल्प के तौर पर बीसीसीआई ऋषभ पंत को भी शामिल कर सकती है, क्योंकि इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत 5 मैचों में टी-20 सीरीज की कमान संभाल चुके हैं। जिसमें उनकी कप्तानी के दौरान उन्हें दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत को आईपीएल में कप्तानी करने का विशेष अनुभव है, ऐसी स्थिति में टी-20 प्रारूप में उन्हें कप्तान बनने का प्रबल दावेदार माना जा सकता है।

श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर भी हार्दिक पांड्या के बाद कप्तानी के एक विकल्प के रूप में देखे जा सकते हैं। हालांकि अभी तक टीम इंडिया में अय्यर को कप्तानी करने का चांस नहीं मिल सका, लेकिन आईपीएल में उनके द्वारा अपनी कप्तानी से बहुत अधिक प्रभावित किया गया है।

श्रेयस अय्यर को आईपीएल के दौरान 55 मैचों में कप्तानी करने का चांस मिला, जिसमें शानदार कप्तानी करते हुए वह 27 मैचों में फतह हासिल करने में कामयाब रहे, जबकि दो मैचों का परिणाम ही नहीं आया।

संजू सैमसन

पिछले कुछ समय से चर्चाओं का विषय बने भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें यह मौका मिल सका है। इस सीरीज के दौरान संजू बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह अवश्य पक्की करना चाहेंगे।

वही अगर बीसीसीआई की हार्दिक पांड्या के बाद किसी अन्य खिलाड़ी को T20 कप्तान बनाने पर नजर जाती है, तो उसमें संजू सैमसन का नाम भी शामिल हो सकता है। क्योंकि आईपीएल के दौरान संजू को कप्तानी करने का विशेष अनुभव है। वही उनकी कप्तानी के दौरान ही राजस्थान इस साल फाइनल तक का सफर तय कर सकी। लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों संजू को हार का सामना करना पड़ा था।

Read Also:-IND vs NZ: निर्णायक मुकाबलें में कैसा होगा पिच का मिजाज, जानिए प्लेइंग 11 सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी