Rohit Sharma के संन्यास के बाद उनकी जगह लेने वाले तीन विस्फोटक ओपनर
Rohit Sharma के संन्यास के बाद उनकी जगह लेने वाले 3 विस्फोटक ओपनर

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान और टी20 क्रिकेट के विस्फोटक ओपनर माने जाने वाले Rohit Sharma का साल 2021 के बाद से टीम इंडिया को टी20 मैच में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वहीं उन्हें भारतीय टीम की कमान भी उनकी काबिलियत के कारण ही मिल सकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की निगाहें इस बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप हासिल करने पर टिकी हुई है।

लेकिन बीते कुछ समय के दौरान रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनका बल्ला भी दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहा है। कह सकते हैं, कि बढ़ती उम्र के कारण वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन रोहित के संन्यास लेने के बाद उनके रिप्लेस पर कौन सा खिलाड़ी शामिल हो सकता है इस आर्टिकल के जरिए आइए इस बारे में बात करते हैं।

ईशान किशन

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल है। ईशान काफी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन जाने जाते हैं ईशान आगामी समय में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनके रिप्लेस पर शामिल हो सकते हैं। वहीं अगर बात ईशान के कैरियर के करें तो उन्होंने अपने करियर के दौरान टीम के लिए 6 वनडे मैच और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

साल 2022 में बतौर ओपनर कुल 3 मैच खेले, जिसमें उनके द्वारा 106 रन बनाए गए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 76 और स्ट्राइक रेट 150.00 का रहा है। वही उनके नाम वनडे फॉर्मेट में भी 144 रन दर्ज हैं। जबकि टी-20 मुकाबलों के दौरान उनका बल्ला 543 रन चार अर्धशतक सहित बनाने में कामयाब रहा। अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान उनके द्वारा 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली गई। ईशान के शानदार फॉर्म को देखने के बाद कह सकते हैं, कि रोहित शर्मा के बाद ओपनर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया को अंडर-19 का खिताब जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल है। जिनकी बल्लेबाजी में हमें वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर दोनों का मिश्रण नजर आता है। काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी को कभी फिटनेस तो कभी खराब प्रदर्शन के कारण अधिक मौके नहीं दिए जा सके।

भारत के लिए खेले गए 6 मैचों के दौरान 31.50 की औसत की सहायता से पृथ्वी 189 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए टी20 के दौरान उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिल सका, लेकिन इस मौके का फायदा उठाने में वह नाकाम रहे। अब उनके द्वारा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। हाल ही में उनके द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ अनऑफिशियल मुकाबले के दौरान दो मुकाबलों में 77 और 17 रनों की पारी खेली गई। उनके प्रदर्शन को देखते हुए आगामी समय में वह रोहित शर्मा के रिप्लेस पर शामिल होने की काबिलियत रखते हैं।

यशस्वी जायसवाल

आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल का इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम शामिल है। उनके द्वारा हाल ही में दिलीप ट्राफी के दौरान अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया गया। दिलीप ट्रॉफी में खेले गए दो मैचों के दौरान यशस्वी 77 की बल्लेबाजी औसत से 231 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ साथ उनका स्ट्राइक रेट ,68.14 का रहा।

वेस्ट जोन और नार्थ ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान यशस्वी जयसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा। उनके द्वारा अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 281 गेंदों में दोहरे शतक को पूर्ण किया गया अपनी इस डबल सेंचुरी के दौरान उनके द्वारा 2 छक्के और 22 चौके जड़े गए। इतनी शानदार फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा का बेहतर विकल्प यह खिलाड़ी साबित हो सकता है।

Read Also:-टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए शमी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर