यह तीन धाकड़ ओपनर World Cup 2023 में कर सकते हैं रोहित शर्मा की छुट्टी
यह 3 धाकड़ ओपनर World Cup 2023 में कर सकते हैं रोहित शर्मा की छुट्टी

World Cup 2023 : भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप 2022 बेहद खराब रहा। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहा। जिसके बाद अब फैंस की रोहित शर्मा से संन्यास लेने की मांग जारी है। वही अब अनुमान लगाया जा रहा है, कि 35 वर्षीय हिटमैन 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम का हिस्सा ना हो, आइए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी विश्वकप के दौरान रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।

शुभमन गिल

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल रोहित शर्मा के रिप्लेस पर टीम के प्रबल दावेदार साबित हो सकते हैं। एक दिवसीय फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का बल्ला ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहा है, वही एक के बाद एक उनके द्वारा बेहतरीन पारी भी खेली जा रही हैं। शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

गिल का बल्ला इस समय धुआंदार प्रदर्शन करते हुए आग उगलता नजर आ रहा है वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत के लिए शुभमन गिल 13 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 57.2 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 629 रन जड़ने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक और एक शतक भी लगाया गया। वही शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान भी प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है।

ईशान किशन

लंबे लंबे छक्के लगाने की काबिलियत रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को तीव्र गति से बल्लेबाजी करना बहुत अधिक पसंद है। ईशान किशन अक्सर पारी का आगाज करते देखे जाते हैं, लेकिन केएल राहुल, और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में उनका ओपनिंग करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में अगर वर्ल्ड कप का हिस्सा रोहित शर्मा नहीं होते हैं, तो ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन को मिल सकती है।

भारतीय टीम के लिए अब तक ईशान किशन 19 T20I मुकाबलों में 30.2 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 543 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी जड़े गए। वही 9 वनडे मुकाबलों में उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 334 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उनके द्वारा 267 रन बनाए गए। तीन अर्धशतक भी इसमें शामिल हैं।

रजत पाटीदार

मध्य प्रदेश के स्टार बल्लेबाज 28 वर्षीय रजत पाटीदार के लिए साल 2022 एक सुनहरे स्वप्न के ही जैसा था किसी समय आरसीबी में इनके खेलने पर कई प्रश्न उठते थे आज वही टीम इंडिया की नीली जर्सी में खेलते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। उसके बाद उनके द्वारा क्वालीफायर टू में एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ा गया मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी वह एक दमदार शतक जोड़ने में कामयाब रहे सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इंडिया ए के लिए खेलते हुए उनके द्वारा अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो शतक जड़े गए।

अगर उनके साल 2022 के आंकड़ों को देखें, और तो इस साल की 13 पारियों में वह 88.82 की बेहतरीन औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 977 रन बनाने में कामयाब रहे, 4 शतक और 5 अर्धशतक भी इसमें शामिल है। ऐसी स्थिति में वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा के रिप्लेस पर रजत पाटीदार को शामिल किया जा सकता हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के स्क्वाड में इस खिलाड़ी को अवश्य शामिल किया गया था, लेकिन पदार्पण करने का चांस उन्हें नहीं मिल सका।

Read Also:-टीम इंडिया के नए चयनकर्ता की रेस में आगे निकले ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, 15 दिसंबर से पहले की जाएगी आधिकारिक घोषणा