इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने Test Cricket में ठोंके सबसे अधिक छक्के
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने Test Cricket में ठोंके सबसे अधिक छक्के

क्रिकेट के एक प्रारूप Test Cricket के दौरान किसी भी खिलाड़ी द्वारा बहुत कम छक्के लगाए जाते हैं, क्योंकि इस फॉर्मेट में प्रत्येक खिलाड़ी अपने विकेट को बचाकर खेलता है। खुद को सेट करने और बड़ा स्कोर करने के खिलाड़ी के पास पर्याप्त मौके होते हैं। किसी भी टेस्ट क्रिकेट के दौरान कोई भी बल्लेबाज आराम से क्रीज पर टिककर खेल सकता है, क्योंकि रन बनाने की कोई जल्दी नहीं होती है। लेकिन इसके विपरीत कुछ ऐसे बल्लेबाज भी रहे, जिनके द्वारा इस फॉर्मेट में अपने अनुरूप खेलते हुए धुंआधार चौके और छक्कों की बरसात की गई।

इस खबर के मुताबिक हम आपको ऐसे तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। जिनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया गया। आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट के दौरान भारत की तरफ से सबसे अधिक छक्के लगाने को लेकर टॉप पर काबिज हैं उनके द्वारा अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 104 मुकाबले खेले गए, जिसमें वह 8586 रन बनाने में कामयाब रहे। जब अपने टेस्ट करियर में पहली बार सहवाग 300 रन बनाने के करीब पहुंचे, तो उनके द्वारा इस कीर्तिमान को भी दमदार छक्के के साथ ही पूर्ण किया गया था।

महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाने को लेकर दूसरे स्थान पर शामिल है। उनके द्वारा इस फॉर्मेट में ठीक वैसी ही बल्लेबाजी की गई थी,जिसके लिए वह मशहूर हैं। उनके द्वारा टेस्ट मैचों के दौरान 4876 रन बनाए गए, साथ ही उनके द्वारा कुल 78 छक्के भी लगाए गए। 90 टेस्ट क्रिकेट के दौरान धोनी मात्र 144 पारियां खेलने में ही कामयाब‌ रहे।

सचिन तेंदुलकर

भारतीय बल्लेबाजों में टेस्ट क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। मास्टर ब्लास्टर खिलाड़ी सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट के लगभग 16 हजार रन‌ दर्ज हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक भी दर्ज है। अपने करियर के दौरान सचिन द्वारा 200 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें वह 329 पारियों में कुल 69 छक्के लगाने में कामयाब रहे।

Read Also:-IND VS PAK: भारत को मिला दिवाली का तोहफा, टीम इंडिया ने पहले मैच में पकिस्तान को चटाई धूल