हार के बाद बिखरे विराट कोहली तो बहन ने बंधाया ढाढ़स, सोशल मीडिया पर लिखा ये भावुक पोस्ट
हार के बाद बिखरे विराट कोहली तो बहन ने बंधाया ढाढ़स,सोशल मीडिया पर लिखा ये भावुक पोस्ट

T20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान इंग्लैंड से हारी। भारतीय टीम का सपना भी इस ट्रॉफी को जीतने का अधूरा रह चुका है। हालांकि भारतीय टीम की हार के बाद टीम के खिलाड़ियों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। तो वही मैदान पर कुछ खिलाड़ी बहुत उदास दिखाई दिए लेकिन इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।

जिसमें वह अपनी कैप के नीचे अपने इमोशंस को छुपाते हुए नजर आए। अब ऐसे वक्त में उनकी बहन भावना ने पूरी टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।

Read More : नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में होंगे कई बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकता है भारत

किंग कोहली की बहन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से निराश नजर आए। ऐसे में कोहली की बहन ने पूरी टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने विराट की तारीफ भी की और साथ में कई सारी बातें भी कहीं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा

“आपने वहां अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. आप फिनिक्स की तरह उभरकर सामने आए. आप पर बहुत गर्व है. हम ऐसी परिस्थितियों में टीम का और ज्यादा सपोर्ट करते हैं क्योंकि हमें मुश्किल वक्त में हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए.”

T20 वर्ल्ड कप में कोहली का शानदार प्रदर्शन

भले ही भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रही हो लेकिन विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। इतना ही नहीं कोहली वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 पारियां खेलते हुए अब तक 296 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं छह पारियों में खिलाड़ी ने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं और इस दौरान खिलाड़ी का औसत 98.66 भी रहा हैं। हालांकि इस दौरान सबसे खास बात यह हैं कि वह 3 बार नाबाद भी लौटे हैं।

एक नजर मैच पर

इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन देते हुए सिर्फ इंग्लैंड को जीत दिलाई बल्कि फाइनल का टिकट भी कटाया हैं। पहले बल्लेबाज़ी करने पहुंची टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। हार्दिक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया।हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं विराट ने भी इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया।

Read More : बिना कप्तानी के इन 3 खिलाड़ियों ने खेले सबसे ज्यादा मैच, लिस्ट में शामिल है भारतीय टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी