रोहित भैया मैच में कई बार गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…जानिए किसने खोली रोहित की पोल ?
रोहित भैया मैच में कई बार गाली देते हैं, एक बार मुझे भी…जानिए किसने खोली रोहित की पोल ?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का बेहतरीन फिनिशर माना जाता है। धोनी के पास विकेटकीपिंग की शानदार कला भी मौजूद है। हालांकि धोनी एक ट्रेडिशनल विकेटकीपर नहीं है उन्होंने इस तकनीक को अपने अनुभव के साथ सीखा है। लेकिन माही अपने विकेट कीपिंग करते वक्त एक चीज बहुत ही कमाल की करते हैं और वह डीआरएस लेना। इतना ही नहीं कुछ एक्सपर्ट्स ने तो डीआरएस का फुल फॉर्म ही धोनी रिव्यू सिस्टम रख दिया था।

Read More : अगर भारतीय टीम ने जीता वनडे वर्ल्ड कप 2023 तो पूनम पांडे करेंगी ये खास काम

रोहित शर्मा को मिला धोनी जैसा शानदार विकेटकीपर

जबसे धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है। तब से भारतीय टीम लगातार एक अच्छे विकेटकीपर की तलाश कर रही थी हालांकि धोनी के जाने के बाद बंद भारतीय टीम को एक अच्छे विकेटकीपर के रूप में मिले। लेकिन उस समय वह चोटिल हैं अब उनकी जगह पर भारतीय टीम में मौजूद के भरत इस समय रोहित शर्मा की फेवरेट बने हुए हैं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने यश भारत पर बड़ी प्रतिक्रिया बिजी है क्या कहा है चलिए बताते हैं।

रोहित ने पढ़े केएस भरत की तारीफों के कसीदे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने केएस भरत के बारे में कहा है कि

‘आप डीआरएस के बारे में निर्णय लेने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. आपका मन जो कहता हो उसपर पूरी तरह से भरोसा किया कीजिए.’

विकेटकीपिंग में महारथी हैं केएस भरत

पंत के चोटिल होने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएस भरत को टीम में जगह दी है बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं करने वाले केएस भरत विकेटकीपिंग में शानदार कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में काफी अच्छी तरीके से स्टांप किया था तो वहीं दूसरी पारी में कप्तान पेंट कमिंस का कैच पकड़ा था इतना ही नहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने तीन कैच पकड़ने का काम किया था

Read More : IND vs AUS: खत्म हुआ रोहित शर्मा के इस जिगरी दोस्त का क्रिकेट करियर ! संन्यास लेने के पहुंचा करीब