"हरमनप्रीत कौर के साथ बल्लेबाजी करना वास्तव में..." , मुकाबलें के बाद Nat Sciver-Brunt ने दी प्रतिक्रिया
MI VS UP : "हरमनप्रीत कौर के साथ बल्लेबाजी करना वास्तव में..." , मुकाबलें के बाद Nat Sciver-Brunt ने दी प्रतिक्रिया

Nat Sciver-Brunt : महिला प्रीमियर लीग 2023 के ग्रुप चरण के आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट का दसवां मुकाबला 12 मार्च को यूपी और मुंबई के बीच में खेला गया मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में यूपी की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी से सजी मुंबई की टीम ने आठ विकेट के रहते हुए इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया।

Read More : DEL VS MI : हरमनप्रीत कौर की टीम के आगे फुस्स हुई दिल्ली कैपिटल्स,मुंबई ने DC को 8 विकेट से हराकर लीग में दर्ज की तीसरी बड़ी जीत

Nat Sciver-Brunt की बड़ी प्रतिक्रिया

मुकाबला जीतने के बाद इस महिला खिलाड़ी ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा है कि,

यह शानदार लगता है। टीम वास्तव में शीर्ष पर है और हम वास्तव में इसका लुत्फ उठा रहे हैं। शुरुआत में थोड़ा सीम मूवमेंट था, मैं कोशिश कर रहा था कि चौके और छक्के न लगें। स्पिनर अगर सही गति से गेंदबाजी करते हैं तो यह थोड़ी रुकी हुई और पकड़ बनाने वाली भी होती है। हमने यह पहली पारी से सीखा है। उसके (हरमनप्रीत) के साथ बल्लेबाजी करना और सभी के साथ बल्लेबाजी करना लाजवाब है।

मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए मुंबई को 160 रनों का लक्ष्य मिला है यूपी की कप्तान एलिसा हिली ने सबसे ज्यादा रन 58 बनाने का काम किया तो वही टीम की दूसरी खिलाड़ी ताहलिया ने 50 रनों की पारी खेली किरण ने जहां 17 रनों का टीम को योगदान दिया तो वही सिमरन शेख ने 9 रन दीप्ति शर्मा ने 7 रन तो देवीका 6 रन बनाने में कामयाब हुई।

हालांकि फिल्म के लिए एक ही रन बनाने में कामयाब रही तो वही पारी के आखिर में श्वेता 2 रन बनाकर के नाबाद रहे मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट सायका नए लिए बता दें कि खिलाड़ी ने तीन विकेट लेने का काम किया है तो वही अमेलिया केर को दो सफलताएं हासिल हुई है जबकि ली को सिर्फ एक विकेट मिला।

मैदान पर 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही जहां टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज यात्रिका भाटिया ने 27 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली तो वही मैथ्यूज ने भी मुंबई के लिए 17 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली नताली सीवर ने टीम के लिए 45 रन बनाएं तो वहीं मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कौर ने 53 रन बनाएं

Read More : UP vs GUJ: “हार से निराश हूं, लेकिन लड़कियों…” यूपी से करारी शिकस्त पाने के बाद भी की अपनी महिला खिलाड़ियों की तारीफ़, दिया बड़ा बयान