मोहम्मद सिराज का झूठा पानी पीकर रोहित शर्मा ने फूटा फैंस का प्यार, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ
मोहम्मद सिराज का झूठा पानी पीकर रोहित शर्मा ने फूटा फैंस का प्यार, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ

भारत की क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर मैदान के अंदर और बाहर कुछ ऐसा कारनामा कर जाते हैं। जिससे उनके फैंस के दिलों में उनकी इज्जत और ज्यादा बढ़ जाती है। अपने मजाकिया अंदाज के लिए फेमस रोहित शर्मा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच रोहित शर्मा ने नागपुर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ ऐसा किया। जिसको देखकर हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है। हालांकि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा।

Read More : किसी ने क्रिकेट के लिए छोड़ा घर, किसी के पिता ने बेटी के लिए की मजदूरी , जानिए वर्ल्ड कप जिताने वाली बेटियों की सच्ची कहानी

रोहित शर्मा ने लूटा फैंस का दिल

दरअसल नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर के बाद एंपायर की ओर से ड्रिंक ब्रेक की घोषणा की गई। इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी पानी पीने के लिए आगे आते गए और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहने वाले खिलाड़ी ड्रिंक लेकर मैदान में आते हैं। इसी बीच देखा जाता है कि किस तरीके से जिस बोतल से मोहम्मद सिराज पानी पीते हैं उसी बोतल से रोहित शर्मा भी पानी पीने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

हालांकि इस घटना की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने इस पर याद करना शुरू कर दिया। जहां को की वजह से इस पर काफी ज्यादा अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों को रोहित शर्मा का यह अंदाज़ काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा ने हिंदू मुस्लिम की परवाह किए बिना मुस्लिम साथी का झूठा पानी पिया। जो काफी तारीफ के काबिल है।

पहली पारी में जीती भारतीय टीम

टॉस जीतकर पर मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी और टीम ने 177 रन बनाकर अपने सारे विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद भारतीय टीम मैदान पर आई और टीम की तरफ से टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। रोहित ने जोहा 172 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए तो वही केएल राहुल है टीम के लिए 20 रनों का योगदान दिया। रविचंद्रन अश्विन 23 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे टीम को 7 रनों का सहयोग दिया विराट कोहली और जडेजा 3 रनों पर नाबाद रहे।

Read More : अमिताभ के बाद इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ गईं थीं रेखा, ऐसे हुआ दोनों की लव स्टोरी का खुलासा