IPL 2023 Mini Auction: सैम करन ने किए आईपीएल के सभी रिकॉर्ड को धवस्त, इस फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ कीमत पर खरीदा
IPL 2023 Mini Auction: सैम करन ने किए आईपीएल के सभी रिकॉर्ड को धवस्त, इस फ्रेंचाइजी ने 18.50 करोड़ कीमत पर खरीदा
केरल के कोच्चि में आईपीएल 2023 की नीलामी शुरू हो चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी बड़ी बड़ी बोली लगा रही है। हालांकि नीलामी में 405 खिलाड़ियों की किस्मत पर आज फैसला होने वाला है। उम्मीद के मुताबिक नीलामी में ऑल राउंडर्स के लिए बड़ी मारामारी देखने को मिल रही है
तो वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को खरीदने के लिए चार बड़ी फ्रेंचाइजी के बीच भिड़ंत देखने को मिली।  जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी ने अपना पर्स खोलते हुए मोटी रकम के साथ सैम को अपने खेमे में शामिल किया है।

सैम करन पर पंजाब ने खेला करोड़ों का दांव

इंग्लैंड के खिलाड़ी पर हर कोई उत्साहित था।  ऐसा इसलिए क्योंकि सैम करन ने ऑस्ट्रेलिया मैच T20 वर्ल्ड कप जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई है चोट की वजह से वह पिछले सीजन से भले बाहर हो गए हो।  लेकिन ये खिलाड़ी पहले भी आईपीएल में फ्रेंचाइजी की काफी पसंद रहे हैं और इन पर हमेशा ही फ्रेंचाइजी अपना बटुआ खोल करके खूब पैसा लगाती हुई नजर आई हैं।

चार बड़ी टीमों के बीच हुई टक्कर

दरअसल सैम करन का बेस प्राइज 2 करोड रुपए था यानी कि इनके लिए इतने ही रूपए से बोली शुरू हुई।  इंग्लैंड के ऑलराउंडर प्लेयर्स सैम करन पर  मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिली और आखरी में मामला 18. 25 करोड़ पर जा करके खत्म हुआ।
  जो कि पंजाब की टीम ने लगाई थी।  जिसके बाद मुंबई की टीम ने अपने हथियार डाल दिया और पंजाब के लिए सैम करण अब मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। हालाकिं सैम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल पंजाब की टीम आईपीएल जीतने की एक बड़ी प्रबल दावेदार बन चुकी है।

खिलाड़ी का आईपीएल करियर

ऑल राउंडर सैम करन का नाम मिनी ऑक्शन के टॉप प्लेयर्स में शामिल है।  2 महीने पहले खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी इस खिलाड़ी को मिला था। इस साले खिलाड़ी ने 19 टी20 मकाबले खेलते हुए 25 विकेट लेने का काम किया है। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल में भाग नहीं लिया था।
साल 2021 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।  टीम ने इस खिलाड़ी को समय पर 5.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ खरीदा था।  24 साल के सैम करन को 2019 में पंजाब की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला और अब तक के खिलाड़ी 32 आईपीएल मुकाबले खेलते हुए 32 विकेट ले चुके हैं और 337 रन इस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले धोनी ने चली तगड़ी चाल, सीएसके को मिला ये विस्फोटक खिलाड़ी