IND vs SL: सेलेक्टर्स ने की वनडे टीम से इस धाकड़ खिलाड़ी का किया पत्ता साफ़, हो सकती है बेहतरीन करियर की समाप्ति
IND vs SL: सेलेक्टर्स ने की वनडे टीम से इस धाकड़ खिलाड़ी का किया पत्ता साफ़, हो सकती है बेहतरीन करियर की समाप्ति

IND vs SL: भारत को नए साल की शुरुआत में ही श्रीलंका के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज के बाद ही वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए सिलेक्टर्स ने इंडियन टीम का ऐलान कर दिया है. जहां रोहित शर्मा को वनडे सीरीज की कमान मिली है. तो वही हार्दिक पांड्या को T20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है लेकिन इन सबके बीच में सबसे हैरानी वाली बात यह है

वनडे सीरीज से कैसे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है जिसकी जोड़ी रोहित शर्मा के साथ काफी अच्छी जमती है जबकि दोनों खिलाड़ी मैदान में होते हैं तो रनों का अंबार लगाते हैं।

Read More : भारतीय सिलेक्टर्स ने किया नजर अंदाज तो करियर के शुरुआत में ही इस बल्लेबाज ने किया अहम फैसला, अब इस देश के अंतरराष्ट्रीय टीम में हुए शामिल

सिलेक्टर्स ने खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

सिलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं दी है। धवन लंबे समय से खराब फॉर्म से परेशान है। उनके बल्ले से नकल रहे हैं और ना ही वह क्रीज पर ज्यादा अच्छी फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धवन ने कुछ खास कमाल नहीं किया था। खिलाड़ी ने 3 वनडे मुकाबले खेलते हुए (3,8,7) रन बनाएं थे। वहीं उन्होंने अभी तक अपनी पिछली पांच पारियों में 49 रन ही बना पाए हैं।

रोहित शर्मा के साथ जमती है जोड़ी

शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी बिल्कुल हिट रहती है। लेकिन कभी खराब फॉर्म की वजह से धवन को किनारे किया जाने लगा है हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि क्या शिखर धवन आगामी साल में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं। इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। बता दें कितने साल इंडिया के लिए कुल 22 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 688 रन ही बनाए हैं।

खिलाडी का क्रिकेट करियर

बता दे कि धवन ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन वही 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 मैचों में 1749 रन बनाए हैं। लेकिन साल 2022 उनके लिए बिल्कुल भी खास नहीं गया है। इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं दी गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

Read More : भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, इन खिलाड़ी को मिली कप्तानी