गुवाहाटी में खेला जाएगा भारत-श्रीलंका पहला वनडे मुकाबला, जानिए मौसम और पिच का हाल
IND vs SL 1st ODI: गुवाहाटी में खेला जाएगा भारत-श्रीलंका पहला वनडे मुकाबला, जानिए मौसम और पिच का हाल

मिशन वर्ल्ड कप की शुरुआत भारत और श्रीलंका के वनडे सीरीज से होने वाली है.पहला मुकाबला असम क्रिकेट एसोसिएशन में होगा बतौर कप्तान रोहित शर्मा इसमें वापसी कर रही हैं। तो चलिए आपको बताते हैं दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला कब कहां खेला जाएगा और इस मुकाबले के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

Read More : श्रीलंका सीरीज के साथ ही खत्म हुआ टीम इंडिया के इस गेंदबाज का करियर, खिलाड़ी की जगह पर मंडरा रहे है खतरे के बादल

बारसापारा की पिच रिपोर्ट

आमतौर पर बारसापारा की पिच को धीमी है। लेकिन यहां पर खेले गए पिछले T20 इंटरनेशनल मुकाबले को देखा जाए तो हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे। मोटे तौर पर बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले वनडे में जो भी टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करेगी। उसके लिए काफी फायदे का सौदा होगा।

गुवाहाटी का मौसम

10 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच के दौरान गोहाटी के मौसम की अगर बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दिन गुवाहाटी का मौसम दिन में 27 डिग्री सेल्सियस रेट होगा वही रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और यह लुढ़क कर 17 डिग्री सेंटीग्रेट तक पहुंच सकता है पूरे दिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। यानी कि दोनों ही टीमों इस मुकाबले को अच्छी तरीके से खत्म कर सकती हैं।

भारत श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक
दसुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मधुशंका, महेश तीक्षणा, लाहिरू कुमार.

Read More : श्रीलंका दौरे के साथ ही टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के करियर पर लगे ब्रेक, संन्यास लेने के अलावा नहीं बचा कोई और चारा