NZ vs IND: बारिश की वजह से रद्द हुए मुकाबला तो मैदान पर ही मस्ती करने लगे भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से शुरू हो रहे T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज बारिश की वजह से रद्द हो गया है। यहां तक कि मुकाबले में दोस्ती प्रक्रिया भी संपन्न नहीं हो पाई। ऐसे में बारिश की वजह से पढ़ें खनन के चलते दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में अपने इंजॉय के लिए फुटबॉल खेलने लग गए। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से संजू सैमसन सहित बाकी टीम के सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

Read More : NZ vs IND: T20 सीरीज में बेंच गर्म करते हुए नजर आएंगे ये खिलाड़ी, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शायद ही मिले खेलने का मौका

ड्रेसिंग रूम में मस्ती करते हुए नजर आए खिलाड़ी

दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से जुड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें संजू सैमसन यूज़वेंद्र चहल और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फुटबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि दोनों ही टीमों के फुटबॉल मैच को देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं। जहां इस वीडियो में संजू सैमसन चप्पल पहनकर फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके पीछे खड़े चहल भी खूब मस्ती कर रहे हैं दोनों ही टीमों ने ड्रेसिंग रूम में बीच में कुर्तिय लगा रखी है और एक दूसरे को जमकर फुटबॉल पास कर रहे हैं।

बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला

न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 नवंबर के दिन खेला जाएगा। हालांकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में अपनी बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेगी।

T20 सीरीज के बाद खेली जाएगी वनडे सीरीज

टीम इंडिया को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों की T20 सीरीज खेली है जिसका पहला मुकाबला आज रद्द हो चुका है। दूसरा मुकाबला 20 नवंबर के दिन खेला जाएगा हालांकि T20 सीरीज के बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसकी कमान टीम के खिलाड़ी शिखर धवन के हाथों में सौंपी गई है लेकिन इस बीच को यह डर सता रहा है कि कहीं लगातार खराब मौसम मैच मैच के लुक को किरकिरा न कर दे।

Read More : भारत से सीरीज में क्या होंगे न्यूजीलैंड टीम के बदलाव, टीम के ऐलान से पहले खुल गए सारे पत्ते